28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंकतालिका उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर एबीपीवी ने सौंपा ज्ञापन

विद्यार्थी लम्बे समय से महाविद्यालय के चक्कर लगा रहे

2 min read
Google source verification
अंकतालिका उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर एबीपीवी ने सौंपा ज्ञापन

अंकतालिका उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर एबीपीवी ने सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर ने सोमवार को राजकीय स्नतकोतर महाविद्यालय बाड़मेर में अंकतालिका उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर जोधपुर विश्वविद्यालय कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रांत कार्यसमिति सदस्य प्रवीणसिंह मीठड़ी ने बताया कि नवीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है और अभी तक बीए की अंकतालिका नहीं आई है।

बीए अन्तिम वर्ष उत्तीर्ण करने वाले जो विद्यार्थी बीएड करना चाहते हैं, उनके अंकतालिका के कारण प्रवेश रुके हुए हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए।प्रांत कार्यकारणी सदस्य चम्पक जांगिड ने बताया कि विद्यार्थी लम्बे समय से महाविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अंकतालिकाएं उपलब्ध नहीं हो रही।

देव शर्मा ने बताया कि समय रहते महाविद्यालय में अंकतालिकाएं उपलब्ध नहीं करवाई गई तो विद्यार्थी आंदोलन को मजबूर होंगे। प्रांत कार्यकारणी सदस्य श्रवण सारण, हरिश डूडी, किशन जांगिड, जुंजारसिंह महेचा आदि उपस्थित रहे।

ग्राम विकास अधिकारी संघ ने प्रधान को सौंपा नौ सूत्री मांगपत्र

बाड़मेर. राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ जयपुर ब्लॉक शाखा बाड़मेर ग्रामीण ने सोमवार को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की प्रधान जेठीदेवी को अपना नौ सूत्री मांग पत्र सौपा।

ग्राम विकास अधिकारी संघ की जिला महिला प्रतिनिधि विमला चौधरी ने बताया कि संघ ने कांग्रेस के जन घोषणापत्र के तहत किए गए वायदों को लागू करने की मांग की।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल होने के बावजूद ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त पदों को भरने तथा टाइम स्केल के अनुसार पदोन्नति नहीं की जा रही है।

ब्लॉक मंत्री उम्मेदाराम बृजवाल ने संगठन के मांग पत्र के बारे में जानकारी देते हुए वेतन विसंगति दूर करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को ग्रेड पे 3600 करने की मांग की।

जिला प्रतिनिधि ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि अपने मांग-पत्र को पूर्ण करवाने के लिए सोमवार को प्रदेश के समस्त प्रधान, जिला प्रमुख, एवं विधायकों को ध्यानाकर्षण कर ज्ञापन दिया गया।

फरवरी के प्रत्येक शनिवार को प्रदेश के समस्त पंचायत समिति मुख्यालय पर सत्याग्रह यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

27 फरवरी को समस्त जिला मुख्यालयों पर सत्याग्रह यज्ञ का आयोजन होगी जिसके बाद भी सरकार ग्राम विकास अधिकारी संघ की मांगें पूर्ण नहीं करती है तो बजट सत्र के दौरान प्रदेश के समस्त 8000 ग्राम विकास अधिकारी विधानसभा के आगे सत्याग्रह यज्ञ करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णकुमार, ग्राम ग्राम विकास अधिकारी धीराराम भी शामिल थे।