20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

शोकसभा के दौरान हादसा, दो की मौत, आठ घायल

उमरलाई गांव में सोमवार को शोकसभा के दौरान टेंट में बैठे लोगों पर बिजली की केबल गिरने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि आठ लोग करंट की चपेट में आकर झुलस गए। घायलों को नाहटा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि एक गंभीर घायल को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया है।

Google source verification

टेंट में करंट प्रवाहित होने से हुई दुर्घटना

जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के उमरलाई गांव में सोमवार को शोकसभा के दौरान टेंट में बैठे लोगों पर बिजली की केबल गिरने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि आठ लोग करंट की चपेट में आकर झुलस गए। घायलों को नाहटा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि एक गंभीर घायल को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया है।

टेंट में दौड़ा करंट, चपेट में आए लोग

गांव में लाखाराम देवासी के घर तीये की बैठक चल रही थी, जहां 40 से अधिक लोग मौजूद थे। इसी दौरान टेंट के पास पत्थर की पट्टी पर लगे मीटर की केबल पट्टी टूटने से नीचे गिर गई और टेंट के पाइपों में करंट दौड़ गया।इससे अफरा-तफरी मच गई और 10 लोग चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

हादसे में ये हुए हताहत और घायल

मृतकों की पहचान अमराराम (70) पुत्र पूसाराम निवासी उमरलाई और हरमलराम (35) पुत्र कोहलाराम निवासी कनाना के रूप में हुई है। झुलसे लोगों में कोहलाराम (80), जुंझाराम (80), सांगाराम (40), हराराम (65), नारायण सेन (52), तलाराम (80) और चेनाराम (55) शामिल हैं। गंभीर रूप से झुलसे बुधसिंह (40) को जोधपुर रेफर किया गया है।