6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफीम दूध के साथ आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त

- बीकानेर निवासी है आरोपी

less than 1 minute read
Google source verification
Accused arrested with opium milk, car seized

Accused arrested with opium milk, car seized

समदड़ी. पुलिस ने रात्रि गश्त दौरान चेक पोस्ट पर नाकाबन्दी तोड़ भागने का प्रयास कर रहे कार चालक को गिरफ्तार कर कब्जे से 150 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद किया है।

थानाधिकारी प्रेमप्रकाश ने बताया कि शनिवार रात्रि मजल तिराहे पर लॉक डाउन को लेकर लगाई चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रहा थी। इस दौरान एक संदिग्ध कार चालक ने नाकाबन्दी तोडऩे का प्रयास किया।

इस पर हैड कांस्टेबल दीनाराम, गणपतलाल, कांस्टेबल रूपाराम, शौकीन मीणा, श्रवणसिंह ने कार रुकवाकर तलाशी ली। चालक अशोक कुमार पुत्र सीताराम निवासी बीकानेर के पेंट की जेब में 150 ग्राम अवैध दूध पाए जाने पर इसे गिरफतार किया।

बलेनो कार को जब्त किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच सिवाना थानाधिकारी दाऊद खान को सौंपी है।

ये भी पढ़े...

ट्रेक्टर ने विद्युत पोल को टक् कर मारी, हादसा टला

बाड़मेर. शहर के इंद्रा काॅलोनी में रविवार शाम को चारे से भरे एक ट्रेक्टर ने विद्युत पोल को ट क्कर मार दी। जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं आसपास के घरों की बिजली गूल हो गई।

इसके बाद डिस्काॅम की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन देर रात तक आसपास के घरों की बिजली शुरू नहीं हुई। हादसे के दौरान आसपास लोग नहीं होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग