
Adequate arrangements should be made to extinguish fire
समदड़ी. उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने बुधवार को समदड़ी बाजार का निरीक्षण कर दीपावली पर यातायात व्यवस्था सहित पटाखा विक्रय पर चर्चा कर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उपखण्ड अधिकारी ने गौर का चौक मुख्य बाजार में पटाखा विक्रय होने वाले स्थानों का निरीक्षण किया। इसके लिए आवश्यक इंतजाम करने निर्देश प्रदान किए। उन्होंने केन्द्रों पर आग बुझाने के लिए सिलेण्डर, मिट्टी पास में रखने सहित आवश्यक सामग्री रखने को कहा।
दीपावली के दिन रात्रि दस बजे के बाद पटाखे नहीं छोडऩे , व्यापारी वर्ग से यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के बारे में सहयोग देने बात कही। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कोई भी पटाखों को विक्रय नहीं करें।
व्यापारी वर्ग के बाजार में घूम रहे बेआसरा पशुओं के बारे में जानकारी देने पर उन्होंने तहसीलदार को गोशाला संचालकों से बात कर इनमें पशुओं को शिफ्ट करने को कहा।
इस मौके पर तहसीलदार राकेश जैन, विकास अधिकारी डॉ. रामावतार शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी माधुसिंह चम्पावत, व्यापार संघ उपाध्यक्ष जोधाराम चौधरी मौजूद थे।
Published on:
24 Oct 2019 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
