5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरम्मत के कुछ समय बाद फिर उखड़ी सड़क !

- टूटी सड़क से आवागमन में परेशानी

2 min read
Google source verification
After some time, road was uprooted again

After some time, road was uprooted again

बालोतरा. जसोल जसोल भैरव सर्कल से नाकोड़ा तीर्थ फोरलेन रोड की मरम्मत करने के कुछ समय बाद भी टूट गई है। इसमें हुए बड़े-बड़े गड्ढे, बिखरी कंक्रीट से आवागमन में हर दिन लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। हादसों में चालक व सवार चोटिल,घायल होते हैं। लंबे समय से इस स्थिति के बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे।

जसोल भैरव सर्कल से जैन तीर्थ नाकोड़ा तक एक दशक पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग ने फोरलेन मार्ग का निर्माण किया था। इससे की कस्बे जसोल, इससे जुड़े आधा दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों, नाकोड़ा, माता राणी भटियाणी मंदिर व अन्य तीर्थों के श्रद्धालुओं को आवागमन में अच्छी सुविधा मिले। निर्माण के कई वर्षों तक आमजन व श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधा मिली, लेकिन देखरेख के अभाव में सड़क टूट गई।

फिर उखड़ी सड़क-

खस्ताहाल फोरलेन मार्ग पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने वर्षा के बाद इसकी मरम्मत की थी, लेकिन कुछ समय बाद ही पेचवर्क उखड़ गया। इस पर व्यस्तम सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर कई जगह से सड़क उखड़ गई है। सड़क हुए बड़े-बड़े गड्ढे व बिखरी कंक्रीट से आवागमन में हर दिन लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।

हादसों में चालक- सवार चोटिल व घायल होते हैं। इससे परेशान लोग कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग को समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई व समाधान नहीं किया जा रहा है। इससे लोगों में रोष है।

पेचवर्क का कार्य उखड़ा -

फोरलेन मार्ग पर कुछ समय पूर्व पेचवर्क कार्य किया गया था, लेकिन सड़क फिर टूट गई है। इससे हर दिन परेशानी उठानी पड़ती है। फिर से मरम्मत करवाएं।

- हनवंतसिंह

सड़क कई जगह से टूटी-

फोरलेन रोड फिर से कई स्थानों से टूट व बिखर गई है। आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है। किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। विभाग शीघ्र मरम्मत करवाएं।

- वीरमाराम प्रजापत


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग