
अग्रसेन जंयती महोत्सव में हुई प्रतियोगिताएं, ऐसे झलका उत्साह और उल्लास
बाड़मेर. अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष में सत्रह दिवसीय कार्यक्रम के तहत राउण्डर व भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अग्रवाल पंचायत के हितेश बिन्दल ने बताया कि महोत्सव के दौरान चल रही प्रतियोगिताओं में सुबह हाईस्कूल मैदान में पुरुष वर्ग की राउण्डर प्रतियोगिता में गणपत गुप्ता की टीम विजेता रही। मेहंदी प्रतियोगिता महिला वर्ग में विनिता गर्ग विजेता व सुरभि ऐरन उपविजेता रही। बालिका वर्ग में रितिका लोहिया प्रथम व नेहा सिंहल द्वितीय रही। अग्रवाल महिला कार्यकारिणी की बिंदी लगाओ प्रतियोगिता में अदिती बिंदल प्रथम व खुशबू गोयल द्वितीय रही। अग्रवाल जानकी महिला मण्डल के तत्ववाधान में भजन प्रतियोगिता में दीपिका बंसल विजेता व उपविजेता शोभा सिंहल रही।
ये भी पढैं: सेवा कार्य हमेशा रहते हैं याद
बाड़मेर. जांगिड़ समाज की ओर से रॉय कॉलोनी स्थित विश्वकर्मा छात्रावास में मंगलवार को समाजसेवी तुलसाराम की जयन्ती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर गोपाल गोशाला के अध्यक्ष रतनलाल पडाईया ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में प्राणी मात्र में ईश्वर को देखते हुए उनकी सेवा की थी। कमांडेंट जोरसिंह चौधरी, रणवीर भादू, जेठमल जैन, तोगाराम चौधरी, बांकाराम जांगिड़ आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जांगिड़ समाज के अध्यक्ष रावतमल कुलरिया ने आभार जताया।
रक्तदान व मरीजों की जांच
तुलसाराम सुथार की जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम हुए। दो दिवसीय मस्सा निवारण शिविर में चरक आयुर्वेद हॉस्पिटल के समस्त स्टॉफ व क्षार सूत्र विशेषज्ञ डॉ. मोहन जांगिड़ ने मरीजों की निशुल्क जांच कर परामर्श दिया। इस दौरान रक्तदान शिविर भी संपन्न हुआ। जांगिड़ पंचायत बायतु तथा मिठिया तला विद्यालय के शिक्षकों ने सहयोग किया।
मजूदर संघ कार्यालय का उद्घाटन
बाड़मेर. जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ बाड़मेर कार्यालय भवन का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। जिलाध्यक्ष जनक गहलोत ने बताया कि न्यू पावर हाउस परिसर में आयोजित समारोह में यूआईटी अध्यक्ष डॉ. प्रियंका चौधरी ने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Published on:
16 Oct 2018 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
