
अग्रसेन जयंती आज, ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का होगा आगाज
बाड़मेर. अग्रवाल समाज के आराध्य देव भगवान राम के वंशज महाराजा अग्रसेन का जन्मोत्सव गुरुवार को अग्रवाल पंचायत भवन में समाज अध्यक्ष गंगाविशन अग्रवाल के अध्यक्षता में मनाया जाएगा।अग्रवाल पंचायत बाड़मेर के सचिव सुरेश मोदी ने बताया कि भगवान अग्रसेन की 5145वीं जयंती महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेताओं को गुरुवार को पारितोषित वितरण किया जाएगा।
कार्यकारिणी सदस्य चन्द्रप्रकाश सिंहल ने बताया कि मंगलवार को देर रात्रि तक चली सुपर सिक्स प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में 13 टीमों के बीच मैच खेले गए, जिसमें नितेश बंसल, हिमांशु गोयल, दिपक बंसल, नरेन्द्र गर्ग, जयराम बंसल व अभिषेक अग्रवाल की टीम विजेता रही। समाज के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंहल ने बताया कि पानी में सिक्के डालने की प्रतियोगिता में तुषार प्रथम, मान्य सिंहल द्वितीय व प्रज्ञा अग्रवाल तृतीय रही।
बुधवार को निशानेबाजी प्रतियोगिता आयोजित की गई। अग्रवाल पंचायत के कार्यकारणी सदस्य राजाराम सर्राफ ने बताया कि गुरुवार को महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसमें समाज के बंधुओं की ओर से अग्रवाल पंचायत भवन में सुबह ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
तत्पश्चात् दीप प्रज्ज्वलन कर भगवान अग्रसेन की मूर्ति की आरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। विवाहित पुरुष व महिलाओं की म्यूजिकल चैयर प्रतियोगिता आयोजित होगा तथा 11 दिवसीय चले कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
Published on:
07 Oct 2021 12:11 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
