
बालोतरा में मौका मुआवना करती पुलिस।
बालोतरा(बाड़मेर)- नगर के पचपदरा रोड पर रविवार रात नकाबफोश एक कंपनी के कैशियर की आंखों में मिर्ची डाल 8 लाख 31 हजार रुपए लूट फरार हो गए। घटना की जानकारी पर बालोतरा पुलिस ने इनकी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं लगा।
यह भी पढ़ें: सरकारी विद्यालयों में व्याख्याता ढूंढ़ते रह जाओगे
शहर के रत्नेश्वर महादेव मंदिर के समीप रविवार देर रात करीब आठ बजे बजरी लीजधारक की कंपनी का कैशियर बजरी नाको से दिन का कलेक्शन कर इन्हें जमा करवाने के लिए ऑफिस जा रहा था। पीड़ित अरविंद दूबे ने बताया कि बजरी नाकों पर कलेक्शन एकत्रित कर वह सांकरणा नाका पहुंचा। करीब 8 लाख 31 हजार रुपए लेकर कार में चालक व एक अन्य स्टाफ के साथ मूंगड़ा सर्किल होते हुए रॉयल्टी ऑफिस की तरफ जा रहा था। इस दौरान मेगा हाइवे पर आरटीओ खेजड़ी से ऑफिस जाने वाले कच्चे मार्ग पर बीच रास्ते में एक काले कलर की एक कार खड़ी कर एक युवक टायर के पास नीचे बैठा था। इस पर उन्होंने गाड़ी टायर पंक्चर होना समझ अपनी कार को रोका। इस पर अचानक सामने वाली कार से उतरे चार युवकों ने लाठी-डंडों से उन पर जानलेवा हमला किया। गाड़ी के कांच तोड़ दिए। एक युवक पिस्टल दिखाई।
यह भी पढ़ें: स्कूल मांग रहे पचास लाख, सरकार गई भूल
दूसरा युवक आंखों में मिर्ची स्प्रे कर रुपए से भरा बैग लेकर भाग गया। वे कुछ संभलते व समझते इससे पहले वे गाड़ी लेकर फरार हो गए। इन्होंने नकाब पहन रखा था। घटना की जानकारी पर तुंरत बालोतरा थाना अधिकारी उगमराज सोनी मय जाब्ता मौके पर पहुंचा। इधर- उधर उनकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इस घटना को लेकर पुलिस ने दो टीमेंं गठित की है। सरगर्मी से अपराधियों की तलाश शुरू की, लेकिन सोमवार तक कोई पकड़ में नहीं आया। घटना को लेकर पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को दस्तयाब किया। इनसे पूछताछ जारी है।
व्यू- लूट की वारदात के मामले में कुछ संदिग्ध लोगोंं को दस्तयाब किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। दाे टीमेंं गठित कर सरगर्मी से अपराधियों की तलाश की जा रही है। अपराधियों के शीघ्र पकड़े जाने की उम्मीद है। उगमराज सोनी थानाधिकारी बालोतरा
Published on:
21 Feb 2023 12:08 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
