28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल पम्प के पास हवाई फायर, दो खाली कारतूस मिले

- रामसर में देर रात की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
Air fire near petrol pump, two empty cartridges found

Air fire near petrol pump, two empty cartridges found

बाड़मेर. गांव रामसर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास शनिवार रात को अज्ञात वाहन चालक ने हवा में तीन फायर किए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों का पता लगाने में जुटी। देर रात तक वाहन व आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई थी। वहीं, मौके पर दो खाली कारतूस मिले।

पेट्रोल पंप संचालक गेन सिंह ने बताया कि रात्रि पौने आठ बजे पेट्रोल पंप के पास एक वाहन में आए कुछ लोगों ने तीन फायर किए। फायर की आवाज सुनकर वे सड़क की तरफ आए, लेकिन तब तक वाहन चालक वहां से भाग चुका था। इसकी सूचना रामसर पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगोले। इसमें

एक लग्जरी कार बाड़मेर से गडरा की तरफ जाती हुई नजर आ रही है। पुलिस ने मौका मुआयना किया तो यहां दो खाली कारतूस भी मिले। वहीं, सीसीटीवी में भी पिस्टल लहराती नजर आ रही है।

फायर करने का कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने घटना के बाद नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन वाहन का पता नहीं चल पाया।

पांचवीं बार घटना-

पेट्रोल पम्प पर हमले की पांचवीं घटना हुई है। तीन बार पेट्रोल पम्प कार्मिकों पर जानलेवा हमला हो चुका है। इसकी पूर्व में रिपोर्ट पुलिस को दी गई थी।

- गेनसिंह, पेट्रोल पम्प संचालक

हुई है फायरिंग

पेट्रोल पंप पर फायरिंग हुई है। मौके पर पहुंच जुटा रहे हैं। उचित कार्रवाई की जाएगी।

- हुकमाराम, एसएचओ रामसर

Story Loader