
‘हवा, पानी, भूमि हो रहे प्रदूषित, संरक्षण जरूरी’
बाड़मेर. एक घर, एक पौधा अभियान के तहत रविवार को स्कूल नं. 04 की गली, जैन न्याति नोहरे की गली व रेन बसेरा के पीछे गली संख्या सात में अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन,महावीर गोलेच्छा व गौतम जैन की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया।
अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि एक घर एक पौधा अभियान में प्रतिदिन 8 से 10 घरों से उनके घर के आगे पौधा लगाने का आग्रह मिल रहा है जिस कड़ी प्रतिदिन पौधरोपण किया जा रहा है ।
अब आम आदमी समझने लगा है कि परिवेश में हवा, पानी, भूमि आदि प्रदूषित हो चुके हैं जिनका संरक्षण बेहद जरूरी है जिसमें पौधरोपण आवश्यक है।
जोगेन्द्र वडेरा ने कहा कि पौधरोपण के प्रति आमजन में अच्छी जागृति आई है, जिसके चलते थार नगरी में अच्छी तादाद में पौधे लगाएं गए हैं। चन्द्रप्रकाश छाजेड़, महावीर गोलेच्छा, गौतम जैन, जितेन्द्र श्रीश्रीमाल, कुन्दन जैन, पवन मालू, अनिल जैन आदि उपस्थित रहे ।
Published on:
11 Oct 2021 01:23 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
