बाड़मेर जिले के भीमड़ा गांव के पास गुरुवार रात को मिग-21 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। हादसे में दो पायलट के मौत हो गई। अचानक हुए हादसे में विमान आग का गोला बन गया। विमान का मलबा करीब एक किमी क्षेत्र में फैल गया। हादसे के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। एयरफोर्स ने रात करीब 11 बजे ट्वीट करते हुए हादसे की जानकारी देते हुए कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दिए है।
जानकारी के अनुसार उत्तरलाई से एयरक्राफ्ट दो पायलट के साथ करीब 9 बजे उड़ा था। एयरफोर्स के अनुसार 9.10 बजे बायतु थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में हादसा हो गया। नियमित प्रशिक्षण के दौरान टू-सीटर मिग-21 में दो पायलट सवार थे। अचानक हुए हादसे में विमान जमीन पर गिर गया और आग का गोला बन गया।
दूर तक दिखाई दी आग
हादसे के दौरान गांव के लोगों को दूर तक आग दिखाई दी। दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन चारों तरफ विमान के आग लगी हुई थी। सूचना पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव में जुटे। इस बीच एयरफोर्स के अधिकारी भी पहुंचे है।
मंगला टर्मिनस से पहुंची दमकल
विमान हादसे के बाद आग लगने की सूचना पर मंगला टर्मिनस से दमकल मौके के लिए रवाना हुई। इस बीच घटना स्थल पर रैस्क्यू ऑपरेशन किया गया है। वहीं एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। रात होने के कारण रैस्क्यू में दिक्कत आई।
बाड़मेर में पिछले अगस्त में हुआ था मिग कैश
जिले के मातासर भूरटिया में 25 अगस्त 21 को मिग क्रैश हुआ था। इसमें पायलट सुरक्षित निकल गया था। वहीं अब बायतु के भीमड़ा के पास एयरक्राफ्ट हादसे में दोनों पायलट के मौत हो गई