5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर में एयरपोर्ट निर्माण शीघ्र होगा शुरू: केंद्रीय मंत्री

-कैलाश चौधरी ने कहा-और भी कई सुविधाएं मिलेंगी थारवासियों को

less than 1 minute read
Google source verification
Airport construction in Barmer will start soon: Union Minister

Airport construction in Barmer will start soon: Union Minister

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के अनुसार बाड़मेर को कई सौगातें मिलने वाली हैं। इनसे आमजन की सुविधाएं बढ़ेंगी। उन्होंने गुरुवार को यहां मीडिया को बताया कि शीघ्र ही बाड़मेर के उत्तरलाई में एयरपोर्ट निर्माण शुरू होगा। इसके बाद यहां से यात्री विमानों का संचालन शुरू होने से लोगों की सुविधाओं में इजाफा होगा।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भाजपा निकाय चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरी है। उन्होंने निकायों में भाजपा की जीत का दावा किया। चौधरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता में आई है। किसानों के साथ छलावा किया। किसानों और युवाओं में कांग्रेस सरकार के प्रति रोष है। परिसीमन में कांग्रेस ने अपने वार्ड को छोटा किया और भाजपा के वार्डों को और बड़ा बना दिया। इसके बावजूद भाजपा जीतेगी।

राज्य सरकार में सही निर्णय की शक्ति नहीं

केंद्रीय मंत्री के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीएम बने रहना चाहते हैं। वहीं डिप्टी सीएम सचिन पायलट यह चाहते हैं कि गहलोत कब हटें और वे इस पद पर बैठें। कांग्रेस सरकार में सही निर्णय की शक्ति नहीं है। गलत निर्णय लेते हैं और बाद में बैकफुट पर जाना पड़ता है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग