18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजीत जैन संघ व मित्र मण्डल का तीन दिवसीय सामूहिक स्नेह मिलन कार्यक्रम प्रारंभ

अजीत में अजीत जैन संघ व मित्र मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में प्रारंभ हुए तीन दिवसीय द्वितीय सामूहिक स्नेह मिलन कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
ajeet Jain Sangh, mass-friendliness program,samuhik sneh milan

ajeet Jain Sangh and Mitra mandal three days mass-friendliness program

अजीत (बालोतरा).जीवन में मानवता रखें। इसके लिए सम्पर्क व संबंध स्थापित करें। आपस में प्रेमपूर्वक जीवन जिएं। अच्छे संबंध स्थापित करके ही संघर्ष को समाप्त किया जा सकता है। यह बात प्रन्यास प्रवर ललित शेखर विजय ने रविवार को अजीत में अजीत जैन संघ व मित्र मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में प्रारंभ हुए तीन दिवसीय द्वितीय सामूहिक स्नेह मिलन कार्यक्रम में कही।

उन्होंने कहा एक-दूसरे से सम्पर्क स्थापित करने के लिए सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं, लेकिन इसकी सार्थकर्ता तब ही है जब सम्पर्क को संबंधों में स्थापित किया जाए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पानी व तेल का मिलन सम्पर्क मात्र होता है, इनमें कोई संबंध नहीं होता। दूध व पानी में हुए सम्पर्क पर संबंध स्थापित होता है। दोनों आपस में इस तरह घुल मिल जाते हैं कि दूध व पानी को पहचाना मुश्किल हो जाता है। दूध व नींबू का सम्पर्क होने पर संघर्ष होता है। इसलिए जीवन में सम्पर्क के साथ संबंध भी होना चाहिए। मनुष्य जीवन दुर्लभ है। बड़े पुण्य से यह जन्म मिलता है। इसके महत्व को समझते हुए परोपकार के कार्य करें। अजीत जैन संघ अध्यक्ष छगनलाल भूरट ने स्वागत भाषण दिया।इस अवसर पर केवलचंद डी. भंसाली, महेन्द्र आर. जीरावला, पदम भूरट, जयंतीलाल भूरट, धीगड़मल पालरेचा, खीमराज भण्डारी, केवलचंद डी.जीरावला, मदन भंसाली, धनराज ढेलडिय़ा, सुरेश जीरावला, गौतम भंसाली, महावीर भूरट,दिनेश जीरावना, प्रवक्ता मदनलाल कातरेला ने कार्यक्रम में शिरकत की। दोपहर में आदिनाथ जैन मंदिर में पंच कल्याणक पूजन का आयोजन हुआ। विधिकारक के मंत्रोच्चार पर श्रद्धालुओं ने पूजन किया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इससे पूर्व आचार्य रविशेखर सूरीश्वर के गांव में मंगल प्रवेश करने पर मजल रोड़ पर अजीत जैन संघ अध्यक्ष छगललाल भूरट, उपाध्यक्ष विजयराज जीरावला, कांग्रेस प्रदेश सेवादल अध्यक्ष हुकमसिंह अजीत, व्यापार संघ अजीत अध्यक्ष वगतावरसिंह राजपुरोहित सहित श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे से उनकी अगुवानी की। इसके बाद वे शोभायात्रा के रूप में मुख्य मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल पहुंचे। बीच मार्ग बैण्ड के भजनों पर श्रद्धालु जयकारे लगाते व नृत्य करते हुए चल रहे थे। महिला श्रद्धालुओं ने जगह-जगह अभिनंदन किया। इस अवसर पर सरपंच मंजूदेवी मेघवाल, उप सरपंच पेपसिंह, रमेश श्रीमाली, रूपाराम सुथार, देवाराम दर्जी, बादरमल माली, इब्राहिम खां,तेजाराम मेघवाल, बाबूलाल सैन, रायचंद सोनी,रेवतसिंह, राजेश सोनी,कपिल भूरट, कपिल दवे मौजूद थे।