15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘माता-पिता व गुरु की आज्ञा का सदैव पालन करेंÓ

https://www.patrika.com/barmer-news/

2 min read
Google source verification
Always follow the commands of parents and gurus. "

Always follow the commands of parents and gurus. "

'माता-पिता व गुरु की आज्ञा का सदैव पालन करेंÓ
खरंटिया में महालक्ष्मी मंदिर प्रतिष्ठा समारोह

बालोतरा . खरंटिया में श्रीमाली ब्राह्मण समाज के श्रीमहालक्ष्मी मंदिर की प्रतिष्ठा रविवार को धूमधाम से सम्पन्न हुई। इसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रीमाली समाज के लोगों ने भाग लिया।
महालक्ष्मी मंदिर प्रतिष्ठा के दूसरे दिन रविवार को यज्ञ आयोजित हुआ। यज्ञाचार्य सुरेन्द्र दवे भाऊ बाड़मेर व ब्राह्मणों के मंत्रोच्चार पर प्रवीण कुमार, पूर्णप्रकाश, कन्हैयालाल, विकास ने यज्ञ में आहुतियां दी। महावीर प्रसाद दवे, वीरेन्द्र दवे, कांतिलाल दवे, गणपत दवे, नंदलाल दवे बाड़मेर, जुगल दवे, मनमोहन दवे बस्तीराज जोधपुर, किशनगोपाल दवे करमावास, राजेन्द्र दवे समदड़ी आदि ने पुष्पाजंलि दी। इसके बाद विधिविधान से मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में महालक्ष्मी व कार्तिकेय की प्रतिमा प्रतिष्ठित की। उपस्थित जनों ने जयकारे लगाते हुए पुष्प वर्षा की। मूर्तियों का आकर्षक शृंगार कर महाआरती उतार महाप्रसादी का भोग लगाया। कार्यक्रम में पातों का बाड़ा, ढीढ़स, समदड़ी, मजल, करमावास, भलरों का बाड़ा आदि गांवों से बड़ी संख्या में शामिल श्रीमाली समाज के लोगों ने भाग लिया।
माता-पिता व गुरु की आज्ञा मानें व सेवा करें : समदड़ी पंचवटी आश्रम गादीपति कृष्णानंद के सान्निध्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। अखिल भारतीय श्रीमाली ब्राह्मण महासभा पुष्कर के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चिंरजीलाल दवे ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी प्रेम व विश्वास बढ़ता है। सामाजिक एकजुटता से ही समाज, परिवार का सर्वांगीण विकास है। कृष्णानंद ने कहा कि जीवन में माता, पिता व गुरु को कभी नहीं भूलें। इनके त्याग के बगैर जीवन का निर्माण संभव नहीं है। सदैव इनकी आज्ञा का पालन करें व इनकी सेवा करें। आनंदीलाल दवे व गणपत दवे का बहुमान किया। इस अवसर पर लूणी कंठा महासभा अध्यक्ष पूर्णचंद बाबावत, श्रीमाली समाज पातों का बाड़ा अध्यक्ष हरिशंकर दवे , सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी जोगाराम चौधरी, ढीढ़स सरपंच देवकिशन श्रीमाली, डॉ. अरूणदवे, महेन्द्र दवे, भूपतराम दवे फलोदी, गोविंदराम, जुगलकिशोर भाभरा, नंदू महाराज, महेश दवे, महेन्द्र दवे धुंधाड़ा, रेल अधिकारी चंपालाल दवे , खेमराज व्यास, अशोक श्रीमाली समदड़ी, वीरेन्द्र दवे, एडवोकेट कपिल श्रीमाली, सुजाराम चौधरी उपस्थित थे।
सड़लानाडा धाम की तृतीय वर्षगांठ में उमड़े श्रद्धालु, लगाई धोक : समदड़ी . लालाणा के सड़लानाडा सुभद्रा माताजी व मामाजी मंदिर की तृतीय वर्षगांठ धूूमधाम से मनाई गई। श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन-पूजन कर व प्रसाद चढ़ा व यज्ञ में आहुतियां देकर परिवार में खुशहाली की कामना की। यज्ञ पूर्णाहुति बाद मंदिर परिसर में सती माता की मूर्ति स्थापना की गई। श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा करते हुए जयकारे लगाए।
परेऊ महंत ओमकारभारती ने गो सेवा करने व नशे से दूर रहने की बात कही। सुभद्रा माता, मामाजी धाम के गादीपति महंत भुवनेश्वरपुरी ने धर्म के मार्ग पर चलने की बात कहते हुए संतों का स्वागत किया। इस अवसर पर हनुमान बगीची समदडी़ गादीपति नरसिंगदास, कुडी़ महंत तगभारती, भावगिरी का मीठा महंत उम्मेदगिरी, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, देवेन्द्रकरण कनाना मौजूद थे। पूर्व रात्रि में आयोजित जागरण में श्याम पालीवाल , शंकर विश्नोई आदि ने भजनों व रवि बंजारा, नवीन सैन ने नृत्य की प्रस्तुतियां दी।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग