5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरहद पर रोशन हुई अमावस्या की रात दीपकों से जगमगाया थार

दिवाली पर रोशन हुई थारनगरी, उत्साह व उमंग से मनाया दीपोत्सव बाड़मेर . दीपावली का पर्व सोमवार को उत्साह के साथ मनाया गया। बाड़मेर शहर को इस बार आकर्षक रोशनी से सजाया गया जिस पर शहर झिलझिल तारों की तरह रोशन नजर आया।

less than 1 minute read
Google source verification
बाड़मेर में सोमवार को दीपोउत्सव के दौरान रंगोली बनाते हुए।

बाड़मेर में सोमवार को दीपोउत्सव के दौरान रंगोली बनाते हुए।

सरहद पर रोशन हुई अमावस्या की रात दीपकों से जगमगाया थार
दिवाली पर रोशन हुई थारनगरी, उत्साह व उमंग से मनाया दीपोत्सव

बाड़मेर . दीपावली का पर्व सोमवार को उत्साह के साथ मनाया गया। बाड़मेर शहर को इस बार आकर्षक रोशनी से सजाया गया जिस पर शहर झिलझिल तारों की तरह रोशन नजर आया। मुख्य चौराहों के साथ आरओबी की रोशनी खास आकर्षण का केन्द्र रही। वहीं, दिवाली की खरीदारी को लेकर बाजार गुलजार रहे। सोमवार सुबह से ही लोग बाजारों में उमड़े। मुख्य बाजार में काफी भीड़ नजर आई। इस दौरान मिठाई की दुकानों, पूजा की सामग्री की दुकानों पर विशेष भीड़ रही। फल, गन्ने के साथ मिट्टी के दीपक भी खूब बिके।

लक्ष्मी पूजन किया- शहर में अ धिकांश घरों, दुकानों में लक्ष्मी पूजन सायंकाल किया गया। शुभ मुहूर्त्त में लक्ष्मी पूजन करने के बाद लोगों ने पटाखे फोड़ दिवाली का जश्न मनाया। वहीं, आदर्श स्टेडियम स्थित फटाखा बाजार में भीड़ रही।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग