25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबेडकर सर्किल का पीलर क्षतिग्रस्त, विरोध में रास्ता रोका,जानिए पूरी खबर

-पुलिस पहुंची, समझाइश के बाद रास्ता खुलवाया

1 minute read
Google source verification
Amberkner Circles, Peelar Damaged

Amberkner Circles Peelar Damaged Stopped the road in protest

बाड़मेर. जिला मुख्यालय के जसदेर धाम के पास न्यू अम्बेडकर सर्किल का पीलर रविवार शाम को टूटा मिला। इस पर आक्रोश जताते कुछ युवाओं ने सड़क पर पत्थर डाल कर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। बाड़मेर डिप्टी रतनलाल सहित सात थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मौका मुआयना कर आक्रोशित युवाओं से समझाइश कर मामला शांत करवाया।

बाड़मेर में रिफाइनरी कार्य के शुभारंभ को लेकर प्रधानमंत्री की सभा से पहले सोमवार शाम हुए इस घटनाक्रम से पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने काफी देर तक युवाओं से समझाइश की। पुलिस ने पीलर तोडऩे के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। विरोध करने वाले अधिकांश छात्र समाज कल्याण छात्रावास के थे। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से पीलर टूटा है। इसकी जांच करवाई जाएगी।
रास्ता सुचारू करवाया

पुलिस ने पत्थर व झाडिय़ां हटाकर रास्ता सुचारू करवाया। इस दौरान शहर कोतवाल अमरसिंह रतनू, राजेन्द्र चौधरी, धन्नापुरी, दीक्षा चौहान, केसरकंवर, इन्द्रचंद मीणा सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। रिफाइनरी कार्य के शुभारंभ को लेकर प्रधानमंत्री की सभा से पहले सोमवार शाम हुए इस घटनाक्रम से पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने काफी देर तक युवाओं से समझाइश की। पुलिस ने पीलर तोडऩे के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। विरोध करने वाले अधिकांश छात्र समाज कल्याण छात्रावास के थे। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से पीलर टूटा है। इसकी जांच करवाई जाएगी। आक्रोश जताते कुछ युवाओं ने सड़क पर पत्थर डाल कर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। बाड़मेर डिप्टी रतनलाल सहित सात थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मौका मुआयना कर आक्रोशित युवाओं से समझाइश करने के बाद मामला शांत करवाया।