
Angry BJP councilor Pooja Vaishnav joins Congress
बालोतरा. नगर में सोमवार को नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन की अध्यक्षता वह विधायक मदन प्रजापत की मौजूदगी में साधारण सभा की पहली बैठक आयोजित हुई।
इसमें सभापति विधायक व पार्षदों का बहू मान किया गया इसके बाद नगर परिषद समितियों के गठन के प्रस्ताव रखे गएl सभापति वह प्रतिपक्ष नेता महबूब खान ने अलग-अलग प्रस्ताव रखें।
इसके बाद सर्वसम्मति से सभापति के समितियों के प्रस्ताव पारित किए गए। विकास कार्यों पर चर्चा की गई। विधायक ने बगैर भेदभाव के विकास कार्य करने वह करवाने की बात कही।
समितियों के गठन से नाराज भाजपा पार्षद पूजा वैष्णव ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने आरोप लगाया कि सभापति चयन में भी उनके साथ भेदभाव किया गया।
सर्वाधिक मतों से जीतने के बावजूद समिति का अध्यक्ष नहीं बनाया गयाl भाजपा के उपेक्षित करने पर उसने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
ये भी पढ़े...
कैडेट महेंद्र व मंजू का एनसीसी प्रधानमंत्री रैली के लिए चयन
बाड़मेर. नई दिल्ली में आयोजित हो रही एनसीसी प्रधानमंत्री रैली के लिए राजकीय पीजी महाविद्यालय के सीनियर अंडर ऑफिसर महेंद्र जाखड़ व मंजू चौधरी का चयन हुआ है।
एसोसिएट एनसीसी अधिकारी डॉ. आदर्श किशोर ने बताया कि भाचभर रामसर के महेंद्र जाखड़ व खरियातला की मंजू चौधरी का 28 जनवरी को प्रस्तावित पीएम रैली के लिए चयन हुआ।
कैडेट 18 से 29 जनवरी तक नई दिल्ली में एनआईसी में भी भाग लेंगे। इनका चयन प्री आरडीसी के आधार पर हुआ। प्रधानमंत्री रैली में इस बार थीम कालबेलिया है।
Published on:
20 Jan 2020 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
