
Angry husband stabbed with knife, attempted murder
बाड़मेर. ससुराल में मां के साथ रह रही पत्नी पर गुस्साए पति ने शनिवार को चाकू से हमला कर हत्या करने का प्रयास किया। वारदात में पत्नी गंभीर घायल हो गई। उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
महिला थानाधिकारी लता बैगड़ के अनुसार अमरू पत्नी पूनमाराम निवासी जसदेर धाम के पीछे बाड़मेर मगरा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि पुत्री गुड्डी का विवाह करीब 12 साल पूर्व सवाईराम पुत्र डूंगराराम निवासी बाड़मेर आगौर के साथ हुआ था।
कुछ समय बाद पति सहित ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताडि़त कर मारपीट करने लगे। ससुराल पक्ष से प्रताडि़त पुत्री पीहर आकर रहने लगी।
इस पर गुस्साए पति सवाईराम ने अनाधिकृत घर में प्रवेश कर पत्नी गुड्डी पर चाकू से वार किए, जिससे वह गंभीर घायल हो गई।
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति सवाईराम, कलाराम, राजू व राणाराम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Published on:
09 Mar 2020 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
