
अघोषित विद्युत कटौती, दोपहर में चैन ना दिन में आराम
बालोतरा.
भीषण गर्मी के साथ इन दिनों शहर व ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती कोढ़ में खाज साबित हो रही है। डिस्कॉम के विद्युत कटौती करने से आमजन राहत को तरस गया है। वहीं,धंधे चौपट होने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। समस्या से अवगत करवाने के बावजूद डिस्कॉम के सुनवाई करने से आमजन में रोष है।
भीषण गर्मी शुरू होने के साथ विद्युत कटौती का दौर फिर से शुरू हो गया है। विद्युत रखरखाव को लेकर डिस्कॉम शहर व क्षेत्र में घंटों विद्युत कटौती कर रहा है। इसके अलावा डिस्कॉम के मनचाही अघोषित विद्युत कटौती करने से उपभोक्ताओं का सुख-चैन खो गया है। खासकर डिस्कॉम के दोपहर में आधे-आधे घंटे से अधिक अंतराल में कई बार विद्युत कटौती करने से आमजन परेशान है । विद्युत की अधिक कटौती से कामगरों के धंधे ही चौपट हो गए हैं। कई जनों को दिहाड़ी कमाई तक नहीं हो रही है। पिछले एक सप्ताह से डिस्कॉम के अघोषित बिजली कटौती करने से आमजन में रोष है। परेशान उपभोक्ता कई बार अधिकारियों को समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन कटौती में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। इससे आमजन में रोष है।
अघोषित कटौती से परेशानी-
सप्ताह भर से भीषण गर्मी पड़ रही है। इसके साथ विद्युत अघोषित कटौती होने से परेशानी बढ़ गई है। दोपहर में कटौती करने पर बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी होती है। डिस्कॉम व्यवस्था सुधारें।
. मदनलाल सुथार
मनमर्जी की कटौती से परेशानी- डिस्कॉम के मनमाने तरीके से विद्युत कटौती करने से आमजन का सुख-चैन छीन गया है। दोपहर में कटौती जानलेवा साबित होती है। कहीं कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
. विमला निम्बार्क
घोषित से अघोषित कटौती- डिस्कॉम के घोषित कटौती के साथ अघोषित कटौती करने से आमजन राहत को तरस गया है। एक सप्ताह से परेशान है।
प्रभावित कार्यों पर अधिक दिक्कतें उठानी पड़ती है।
.आदाराम देवासी
Published on:
05 May 2018 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
