5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध लोडेड पिस्टल के साथ वाण्टेड गिरफ्तार

- गुड़ामालानी व सिवाना थाना पुलिस की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
Arrested with illegal loaded pistol

Arrested with illegal loaded pistol

बाड़मेर. गुड़ामालानी थाना पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए लोडेड (loaded ) अवैध (illegal) पिस्टल (pistol) के साथ वाण्टेड को गिरफ्तार (Arrest) किया।

पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के अनुसार गुड़ामालानी व सिवाना पुलिस को सूचना मिली कि देवंदी (सिवाना) निवासी वाण्टेड विक्रमसिंह पुत्र भंवरसिंह दीपावली पर्व पर सिवाना आया है, और एक घर में रुका है। इस पर दोनों थानों की पुलिस ने घर में दबिश (Dabish) देकर उसे घेर लिया।

वाण्टेड विक्रम की कमर पर लोडेड देशी पिस्टल ( loaded pistol) मय 5 जिंदा कारतूस (Cartridge) बरामद कर उसे गिरफ्तार (Arrest) किया। आरोपी से पिस्टल (pistol) खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ (Inquiry) की जा रही है।

आरोपी के खिलाफ पूर्व में नकबजनी व मारपीट के 5 मामले दर्ज है। आले दर्जे का बदमाश व शातिर प्रवृत्ति का अपराधी है। कार्रवाई में गुड़ामालानी थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह, सिवाना दाऊदखान सहित पुलिस (police) जाप्ता शामिल रहा।

ये भी पढ़े...

अग्नि पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर. सणपा मानजी गांव में अग्निकांड से पीडि़त परिवारों को जिला प्रशासन से संवेदनशीलता दिखाते हुए एक ही दिन में सहायता राशि स्वीकृत कर सुपुर्द की।

सिणधरी उपखंड अधिकारी की अनुशंसा पर जिला कलक्टर अंशदीप ने वीराराम पुत्र पूनमाराम को 10 हजार एवं पूनमाराम पुत्र वसूराम को 12100 रूपए की आर्थिक सहायता के चेक सुपुर्द किए। इन पीडि़त परिवारों को 26 अक्टूबर को ढाणी में आग लगने में नुकसान हुआ था।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग