
हिस्ट्रीशीटर को पकडऩे गई पुलिस टीम पर हमला
बायतु से दो किमी दूर जोधपुर रोड पर स्थित एक होटल के पास शराब पार्टी करने आए हिस्ट्रीशीटर को पकडऩे गई पुलिस टीम व आरोपियों में झड़प हो गई। इसके बाद हिस्ट्रीशीटर व अन्य ने पुलिस पर हमला कर दिया।
बायतु थानाधिकारी बलदेव चौधरी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर मुन्ना उर्फ मोहनलाल पुत्र शोभाराम निवासी बायतु पनजी के जोधपुर रोड पर एक होटल के पास शराब पार्टी करने की सूचना मिलने पर सादा वर्दी में पुलिस टीम पकडऩे गई तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर बाइक को क्षतिग्रस्त कर दी। बायतु थाने के हैड कांस्टेबल रमेश कुमार राव ने मामला दर्ज करवाया कि हिस्ट्रीशीटर मुन्ना उर्फ मोहनलाल एक होटल के पास शराब पार्टी कर रहा था। पुलिस टीम पर हिस्ट्रीशीटर समेत चनणा राम पुत्र गोरधराम जाट निवासी बायतु पनजी व चंद्र प्रकाश जाट निवासी माधासर ने हमला कर टीम की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया।
क्रॉस केस करवाया दर्ज
दूसरी तरफ चनणा राम पुत्र गोरधराम ने मामला दर्ज करवाया कि मंगलवार देर रात अपने दोस्तों के साथ जोधपुर रोड पर स्थित एक होटल पर खाना खा रहा था ऐसे में बायतु थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल रमेश कुमार राव समेत चार पांच अन्य पुलिसकर्मियों ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट की। जिससे उसका कान टूटकर अलग हो गया। घटना के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मुन्ना उर्फ मोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया। वही घायल चनणाराम को उपचार के लिए बायतु सीएचसी लाया गया। जहां से बालोतरा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने परस्पर मामले दर्ज कर जांच शुरू की है।
Published on:
26 Jul 2023 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
