5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधुनिक शौचालय परिसर में महिलाओं को मिलेगा बेबीकेयर रूम और सेनेटरी पैड मशीन की सुविधा

आधुनिक शौचालयों ( Modern toilets ) का शुभारम्भ रविवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ( mla mevaram jain ) व नगर परिषद लूणकरण बोथरा की अध्यक्षता में किया गया। शहर के दो प्रमुख स्थलों पर बने आधुनिक शौचालयों में महिलाओं व आमजन को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध होगी, जो कि शहर के लिए नयापन है।

less than 1 minute read
Google source verification
आधुनिक शौचालय परिसर में महिलाओं को मिलेगा बेबीकेयर रूम और सेनेटरी पैड मशीन की सुविधा

आधुनिक शौचालय परिसर में महिलाओं को मिलेगा बेबीकेयर रूम और सेनेटरी पैड मशीन की सुविधा

बाड़मेर.
नगर परिषद की ओर से शहर के राजकीय चिकित्सालय व कलक्ट्रेट के सामने बने आधुनिक शौचालयों ( Modern toilets ) का शुभारम्भ रविवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ( mla mevaram jain ) व नगर परिषद लूणकरण बोथरा की अध्यक्षता में किया गया। शहर के दो प्रमुख स्थलों पर बने आधुनिक शौचालयों में महिलाओं व आमजन को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध होगी, जो कि शहर के लिए नयापन है।

करीब 50-50 लाख की लागत से बने शौचालय ( barmer news )

नगर परिषद ने आमजन की सुविधा को देखते हुए 50-50 लाख रुपए की लागत से आधुनिक शौचालय बनाए। इसमें महिला व पुरूषों के लिए प्रथक-प्रथक शौचालय व स्नानाघर आधुनिक तौर पर बनाए गए हैं। इसके अलावा शौचालयों के बाहर एटीएम कक्ष भी बनाए गए हैं। एटीएम शुरू होने पर शहरवासियों के साथ यहां पर आने वाले लोगों को सुविधा होगी। इसके अलावा यहां पर आरआे प्लांट से पीने के लिए शुद्ध जल मिलेगा।


महिलाओं के लिए विशेष सुविधा ( Special facility for women )

आधुनिक शौचालय परिसर में छोटे बच्चों को स्तनपान करवाने के लिए बेबी केयर रूम ( Baby Care Room )
बनाया गया है। इसके साथ सेनेटरी पैड मशीन ( Sanitary pad machine) भी लगाई गई है। जिससे महिलाओं को सुविधा मिलेगी।


अंबेडकर भवन का लोकार्पण

शहर के महावीर नगर में 68 लाख की लागत से बने अंबेडकर भवन का लोकार्पण किया गया। जिसमें एक बड़ा इसमें हॉल, दो कमरे, अटैच लेटबाथ, स्टोर रूम, रसोई, वाटर हार्वेस्टिंग टैंक की सुविधा उपलब्ध है।


ये रहे मौजूद

लोकार्पण कार्यक्रम में नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, उपसभापति प्रीतमदास जीनगर, पार्षद रतनलाल बोहरा, किशोर शर्मा, तरुण बालवाणी, बलवंतसिंह भाटी, बलवीर माली, अमरसिंह भाटी, रिडमल सिंह, दीपक माली, सोहन मंसूरिया, दिलीप माथुर, पवन कुमार, रितेश रंजन मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग