
Bag full of money dropped from tractor
बाड़मेर. चौहटन कस्बे के मुख्य बाजार में ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे एक व्यक्ति का रुपयों से भरा बैग नीचे गिर गया। कुछ देर बाद पता चलने पर उन्होंने खोजबीन की वह नहीं मिला।
पुलिस के अनुसार धीरासर निवासी बाबूलाल पुत्र प्रेमाराम दर्जी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह ट्रैक्टर पर विरात्रा चौराहे से एयू बैंक की गली तक गया।
उसके पास रखे बैग में 44हजार रुपयों व दो मिठाई के पैकेट रखे हुए थे। यह रास्ते में कहीं गिर गया। सीसीटीवी कैमरे में ट्रैक्टर से बैग गिरता हुआ तथा पीछे से आ रहे एक धोती व साफा पहने व्यक्ति उसे उठाते हुए दिख रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ये भी पढ़े ...
दो बाइक भिड़ी, दो जने घायल
बाड़मेर. चौहटन थाना क्षेत्र के कापराऊ गांव में मंगलवार रात को दो बाइक आपस में भिड़ हो गई। इससे एक बाइक पर सवार दो जने गंभीर घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक पर सवार युवक बाइक सहित मौके से फरार हो गया।
घटना के दौरान मौके पर खड़े ग्रामीणों की सूचना पर 108 एम्बुलेस से घायलों को चौहटन अस्पताल पहुंचाया। वहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रैफर किया गया।
जानकारी अनुसार बाइक सवार रमेशसिंह पुत्र कमलसिंह राजपुरोहित निवासी ढोक व देरावरसिंह पुत्र राणसिह घायल हो गए। 108 एम्बुलेंस के पायलट नरपतराम व ईएमटी विमला चौधरी ने उन्हें बाड़मेर अस्पताल पहुंचाया। चौहटन पुलिस ने मौका मुआयना किया।
Published on:
04 Dec 2019 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
