5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केमिकल कारखाने में टैंकर से गैस रिसाव, 6 की तबीयत बिगड़ी

-समदड़ी रोड पुलिया के पास देर रात केमिकल कारखाने में गैस रिसाव-भारी अफरा-तफरी, पुलिस-प्रशासन पहुंचा मौके पर

2 min read
Google source verification
केमिकल कारखाने में टैंकर से गैस रिसाव, 6 की तबीयत बिगड़ी

केमिकल कारखाने में टैंकर से गैस रिसाव, 6 की तबीयत बिगड़ी

बालोतरा शहर के समदड़ी रोड पुलिया के समीप स्थित केमिकल कारखाने में रविवार रात एक टैंकर से गैस रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। रिसाव के चलते छह लोगों की तबीयत बिगड़ गई। आसपास से निकल रहे लोगों ने चिकित्सालय पहुंचाया। उपचार बाद सभी का स्वास्थ्य सही बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार समदड़ी रोड पुलिया के समीप एक रसायन कारखाने में रविवार रात एक गोदाम में टैंकर से गैस का रिसाव हुआ। इससे वहां खड़े चालक, खलासी व अन्य लोगों का दम फूलने लगा। सांस में तकलीफ होने पर सभी वहां से भाग गए। धीरे-धीरे गैस आसपास के वातावरण में फैल गई। गोदाम के बाहर के अन्य लोग व पास की दुकान में काम करने वाले चपेट में आ गए। सांस लेने में परेशानी पर पीडि़तों को तुरंत राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। कुछ युवकों ने हिम्मत दिखाकर गोदाम में खड़े टैंकर को जिससे गैस का रिसाव हो रहा था, उसे वहां से लेकर नदी की ओर ले गए। यहां लोगों को हटाने के दौरान एक कांस्टेबल भी गैस की चपेट में आ गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
हादसे का कारण यह आया सामने
जानकारी के अनुसार गोदाम में अलग-अलग रसायन के कई टैंक रखे हुए है। टैंकर चालक कई शहरों से रसायन लेकर यहां पहुंचते हैं तथा यहां रखे टैंक में रसायन खाली करते हैं। रविवार को भी कुछ टैंकर चालक सप्लाई लेकर यहां पहुंचे थे। अंधेरा होने पर उनका ध्यान भटक गया। केमिकल खाली करने के दौरान ट्रेलर से पाइप संबंधित रसायन के टैंक से नहीं जोड़ा। पाइप गलत रसायन से भरे टैंक से जोडऩे पर जहरीली गैस बन गई और रिसाव शुरू हो गया। गनीमत यह रही की टैंकर का ऊपर वाला ढक्कन खुला था। ऐसे में गैस बाहर निकल गई और विस्फोट नहीं हुआ।
छह की तबीयत खराब
गैस रिसाव से छह जनों की तबीयत बिगड़ी है। जानकारी पर तुंरत मौके पर पहुंचे। इससे पहले कुछ लोग गैस लीकेज ट्रेलर को लेकर लूनी नदी में चले गए थे। इसे खाली करवा रहे हैं। हादसे में कोई अनहोनी नहीं हुई है।
विवेक व्यास, उपखंड अधिकारी बालोतरा


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग