
बालोतरा के राजकीय अस्पताल में कोरोना वार्ड स्थापित, 30 संक्रमितों का हो सकेगा उपचार
बालोतरा. नगर व क्षेत्र के कोरोना मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर शहर के राजकीय नाहटा चिकित्सालय में अलग से कोविड उपचार वार्ड बनाया गया है। इसमें वेंटिलेटर, सीपेप की मरीजों के लिए चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। वार्ड में 30 मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्थाएं की गई है।
राजकीय नाहटा चिकित्सालय में सरकार के निर्देश पर 30 बेड का विशेष वार्ड बनाया गया है। यहां गंभीर संक्रमितों को भर्ती कर उपचार किया जाएगा। सांस संबंधी मरीजों के उपचार के लिए चिकित्सालय में 9 वेंटीलेटर और 2 सीपेप मशीनें उपलब्ध है।
चिकित्सा स्टाफ की ट्रेनिंग
मरीजों के उपचार के लिए बालोतरा नाहटा चिकित्सालय के दो चिकित्सक व दो कंपाउंडर मेडिकल कॉलेज बाड़मेर से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे हैं। शेष चिकित्सक व कंपाउंडर मंगलवार को प्रशिक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज बाड़मेर जाएंगे। बालोतरा चिकित्सालय में कोरोना उपचार की सुविधा प्रारंभ होने पर अब नगर व क्षेत्र के सांस संबंधी बीमारी से ग्रसित कोरोना मरीज को उपचार के लिए जोधपुर वह अन्य शहरों को नहीं जाना पड़ेगा।
उपचार की सभी सुविधाएं
चिकित्सालय में कोरोना वार्ड बनाया गया है। उपचार की सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध है। सोमवार से इसे प्रारंभ करेंगे।
डॉ. बलराज सिंह पंवार, पीएमओ बालोतरा
Published on:
29 Nov 2020 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
