28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालोतरा जेल में मिले मोबाइल व चाकू

आकस्मिक निरीक्षण पर जेल अधिकारी ने लगाया षडयंत्र पूर्वक कार्यवाही का आरोप

less than 1 minute read
Google source verification
बालोतरा जेल में मिले मोबाइल व चाकू

बालोतरा जेल में मिले मोबाइल व चाकू

बालोतरा के उप कारागृह का जेल अधीक्षक ने देर रात आकस्मिक निरीक्षण किया। इसमें मोबाइल, चाकू व मीट मिले चावल सहित कई नियम विरुद्ध व आपतिजनक वस्तुओं का होना पाया।

इस मामले को बालोतरा जेल प्रभारी ने षडयंत्र पूर्वक कार्रवाई की जाना बताया। उनके अनुसार निरीक्षण के दौरान नियमों की पालना नहीं की गई। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महेश बैरवा शुक्रवार रात करीब 10 बजे बालोतरा उप कारागृह पहुंचे। जवानों के साथ पहुंचे बैरवा को निरीक्षण के दौरान एक टूटा हुआ तो एक सही मोबाइल व चाकू होना पाया। वहीं कई कैदियों को मीट मिले चावल दिया जाना पाया गया। एक मोबाइल जेल के बाहर मिला। जेल के भीतर तंबाकू, सिगरेट आदि कुछ नशीले पदार्थ होने पाए। जेल में बंद कुछ बंदियों को यह चीजें उपलब्ध करवाना होना पाया। करीब आधे घंटे से कुछ अधिक के निरीक्षण कर जेल अधीक्षक लौट गए। उनकी रिपोर्ट पर जेल प्रशासन ने इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई। वहीं इस मामले को लेकर जेल प्रभारी ने इसे षडयंत्र पूर्वक तलाशी कार्रवाई किया जाना बताया।

इनका कहना

तलाशी से पूर्व क्वार्टर गार्ड के निरीक्षण के लिए आने वाले अधिकारियों, जवानों की तलाशी लेने का प्रावधान है, लेकिन इसकी पालना नहीं की गई। निरीक्षण के आधे घंटे बाद उन्हें इसकी जानकारी दी गई। एक षडयंत्र पूर्वक उप कारागृह के निरीक्षण का कार्य किया गया। इसे लेकर वे रविवार को जयपुर में जेल महा निरीक्षक से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेंगे। निरीक्षण दौरान मिली संदिग्ध सामग्री को लेकर बालोतरा पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसकी जांच की जाएगी।

- रणवीरसिंह भाटी, डिप्टी जेलर बालोतरा