
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने सीएम की मौजूदगी में पहने जूते
जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक मदन प्रजापत को सीएम गहलोत की मौजूदगी में जूते पहनाए गए। उल्लेखनीय है कि विधायक प्रजापत ने एक साल पहले संकल्प लिया था कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बनेगा, तब तक जूते नहीं पहनेंगे। अब बालोतरा को जिला घोषित करने के बाद सोमवार को कार्यकर्ताओं ने उन्हें जूते पहनाए।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने क्रांतिकारी फैसला लेकर पूरे प्रदेश का ही भूगोल बदल दिया। बालोतरा जिला बनाने की मांग को लेकर उन्होंने जूते नहीं पहनने का जब संकल्प लिया, तब हजारों ने जूते त्यागे। इनमें छह लोग ऐसे भी हैं, जो अंत तक नहीं माने। जनता ने उनका खूब मनोबल बढ़ाया। पहले प्रतियोगी परीक्षा में सवाल पूछते कि खेड़ तीर्थ, प्रसिद्ध तिलवाड़ा मेला, देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी कहां पर है। जवाब मिलता बाड़मेर में। मुख्यमंत्री ने क्रांतिकारी निर्णय लेते हुए पूरा भूगोल बदल दिया। अब पूछने पर लोग जवाब देते हैं कि ये सभी बालोतरा में है।
जिला मांगने की उम्मीद नहीं थी, इसे मांगने पर पूरा भी किया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने जो मांगा, वह दिया। जिला मांगने की उम्मीद नहीं थी, इसे मांगने पर पूरा भी किया। प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक 19 जिले बनाए। विधायक ने बगैर जूते पहन उनका साथ देने पर नेमीचंद पंवार, ओमएच भाटी, मानवेंद्र विश्वकर्मा, हमीरसिंह थोब, देवाराम बिठूजा को जूते पहनाकर आभार ज्ञापित किया।
Published on:
21 Mar 2023 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
