Balotra: Barmer. Municipal Council Balotra:
Balotra: Barmer. Municipal Council Balotra: इन दिनों दीपावली सीजन की धूम है और मौसम में बदलाव हो रहा है। ऐसे में हर जगह सफाई जरूरी है, लेकिन बालोतरा नगर में सफाईकर्मियों के डंपिंग यार्ड के बजाय अन्यत्र एकत्रित कचरा घनी आबादी में डालने व जलाने से वायु प्रदूषण फैल रहा है और त्योहार पर सजे धजे घरों व प्रतिष्ठानों में धुंए के कण सफाई पर पानी फेर रहे हैं। पत्रिका टीम ने दीपावली के मददेनजर जायजा लिया तो ये हालात सामने आए।
जीना दूभर हो गया
नगरवासियों ने बताया कि इस कारण आसपास की बस्तियों के लोगों का न केवल जीना दूभर हो गया है, बल्कि उन्हें बीमारियां फैलने का खतरा भी नजर आ रहा है। लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। अस्थमा, साइनस व दिल के मरीजों की जान पर बन आई है। उनका कहना है कि नगर में एकत्रित कचरे के निस्तारण के लिए गांव जेरला के पास नगर परिषद की ओर से एचटीपी प्लांट बना हुआ है, लेकिन सफाईकर्मी नगर से एकत्रित कर कचरा यहां पूरा नहीं डालते हैं। वे यहां आधा अधूरा ही कचरा डालते हैं। इसके बजाय चोरी छिपे लूनी नदी की तलहटी तो एलआईसी भवन के पीछे गंदे नाले के पास खुले भाग में कचरा डालते हैं। यहां पर बड़ी मात्रा में कचरा एकत्रित होने पर यहां जलाते भी हैं। इससे चारों ओर बहुत सारा धुआं फैलता है। कई वर्ष ये यही स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
इनका कहना है
सफाई कर्मचारी गंदे नाले के पास कचरा डालते हैं। यहां अधिक कचरा जमा होने पर जलाते हैं। इससे उठने वाले धुएं पर सांस लेना मुश्किल हो जाता है। परिषद कार्रवाई कर इन्हें यहां कचरा नहीं डालने व नहीं जलाने के लिए पाबंद करे। -मनोज राणा
खुले गंदे नाले की दुर्गंध पर पहले से ही अधिक परेशान हैं। इस पर इसके आसपास चोरी छिपे कचरा डालने व जलाने पर बड़ी परेशानी होती है। नगर परिषद को समस्या बताने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। -प्रशांतकुमार