
बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, डीसा गुजरात के 4 लोगों की मौत, 5 गंभीर घायल
बाड़मेर. सिणधरी उपखंड क्षेत्र के मेगा हाईवे पर सोमवार दोपहर बाद भूका भगतसिंह के पास ट्रक व बोलेरो की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो जनों ने उपचार के दौरान सिणधरी के अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मेगा हाईवे पर दुर्घटना के बाद जाम लग गया। सिणधरी थाना अधिकारी बलदेवराम चौधरी ने आवागमन सुचारू करवाया।
जसोल दर्शन करके लौट रहे थे डीसा
जानकारी के अनुसार बोलेरो गाड़ी में सवार यात्री डीसा से जसोल दर्शन करने के लिए आए हुए थे। वापस लौटते वक्त भूका भगतसिंह के पास ट्रक से बोलेरो टकराने से भीषण हादसा हो गया। हादसे में चार की मौत हो गई। पांच गंभीर रूप से घायलों को डीसा रैफर कर दिया गया है।
हादसे में इनकी गई जान
पुलिस के अनुसार हादसे में गोमती पत्नी चेना भाई सुथार निवासी लवाना डीसा,, चेना भाई पुत्र कानजी भाई सुथार निवासी लवाना, भावना पत्नी कपूर सुथार निवासी लक्ष्मीपुरा डीसा गुजरात, कानाभाई पुत्र बदाजी की दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने चारों शव को मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों के पहुंचने का इंतजार है।
ये हुए दुर्घटना में घायल
हादसे में देवाराम उर्फ देवा पुत्र अजा सुथार निवासी लक्ष्मीपुरा डीसा, कपूर भाई पुत्र अजय सुथार निवासी लक्ष्मीपुरा डीसा,भरत भाई पुत्र चमना सुथार निवासी रामपुरा डीसा, मोहन पुत्र चेनाभाई सुथार निवासी लवाना डीसा, हीना उर्फ हिमांशी पुत्री कपूर सुथार निवासी लक्ष्मीपुरा डीसा गंभीर घायल हो गए। सभी को डीसा रैफर कर दिया गया।
एसडीएम पहुंचे अस्पताल
भीषण हादसे की जानकारी सुनकर अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी वीरमाराम चौधरी भी अस्पताल पहुंचे तथा घायलों की जानकारी ली।
Published on:
18 Oct 2021 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
