28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेकाबू कार ने बालिका को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते मासूम का टूटा दम

ग्रामीणों की सजगता से पकड़ लिया कार चालक

less than 1 minute read
Google source verification
बेकाबू कार की चपेट से बालिका की मौत

बेकाबू कार की चपेट से बालिका की मौत

मोकलसर नेशनल हाइवे 325 पर तेज रफ्तार बेकाबू कार की चपेट में आने से एक बालिका की मौत हो गई। बालिका दुकान पर अपने छोटे भाई के लिए दुकान से कुरकुरे लेने जा रही थी

नेशनल हाइवे 325 पर वीर बावसी मंदिर के आगे सड़क पार कर रही मोकलसर निवासी बालिका सोनिया (13) पुत्री हप्पाराम भील को एक तेज रफ्तार कार चालक टक्कर मार कर मौके से गाड़ी लेकर फरार हो रहा था, तब ग्रामीणों की सजगता से उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया। वहीं अन्य वाहन से बालिका को मोकलसर प्राथमिक चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सा प्रभारी ने उसे मृत घोषित किया।
कुरकुरे लेने जा रही थी
परिजनों का कहना है कि बालिका दुकान पर अपने छोटे भाई के लिए दुकान से कुरकुरे लेने जा रही थी। पता नहीं था कि उसकी मौत हो जाएगी। बालिका की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना मिलने पर मोकलसर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर दुर्गाराम ने चिकित्सालय पहुंच कर घटना की जानकारी ली और शव को सिवाना सामुदायिक चिकित्सालय ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों ने सिवाना थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

Story Loader