
हाईवे पर बेकाबू हुई कार पलटी, चालक की मौत
बाड़मेर. बाड़मेर की तरफ से कार लेकर अपने गांव जा रहे युवक की वाहन पलटने से मौत हो गई। फ्लाईओवर के पास कार अनियंत्रित होकर तीन-चार बार पलटकर खाई में जा गिरी। जिससे कार चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। युवक फोटोग्राफी का काम करता था।
ग्रामीण पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर चौखला खानजी का तला निवासी खरथाराम (20) पुत्र ओपाराम अपनी कार से बाड़मेर से वापस अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान उत्तरलाई फ्लाईओवर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार अनियंत्रित होकर तीन-चार बार पलट गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राजकीय अस्पताल ले जा गया, जहां उपचार के दौरान उसका दम टूट गया। पुलिस ने मृतक के भाई हरखाराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
तीन-चार पर पलटी कार
तेज रफ्तार कार चालक के नियंत्रण के बाहर होने के चलते हाईवे पर पलट गई। इसके बाद कार तीन-चार बार पलटी और खाने के बाद हाईवे के पास खाई में गिर गई। हादसे में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
Published on:
10 Oct 2023 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
