18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों से भरा पिकअप ट्रोला अनियंत्रित होकर पलटा, 19 छात्र घायल

बालोतरा से बायतु सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे सभी बच्चे सभी घायल छात्रों की आयु 12 से 15 साल के बीच पचपदरा क्षेत्र के सांभरा सरहद में हुआ हादसा

2 min read
Google source verification
छात्रों से भरा पिकअप ट्रोला अनियंत्रित होकर पलटा, 19 छात्र घायल

छात्रों से भरा पिकअप ट्रोला अनियंत्रित होकर पलटा, 19 छात्र घायल

पचपदरा-बागुंड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांभरा गांव की सरहद में शुक्रवार शाम को मदरसे के छात्रों से भरा एक पिकअप ट्रोला पलटने से ट्रोले में सवार 19 छात्र घायल हो गए, जिन्हें निजी वाहनों की मदद से पचपदरा व बालोतरा के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं दो गंभीर घायल छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया। सूचना मिलने पर अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। ट्रोले में सवार सभी छात्र बालोतरा से बायतु सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान पिकअप ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना पर पचपदरा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों का उपचार शुरू करवाया। बालोतरा के दारुल उलूम फैजाने- मुस्तफा मदरसे के करीब 30 छात्र शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे बालोतरा से बायतु में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पिकअप ट्रोले में सवार होकर रवाना हुए थे। यहां से वे पचपदरा के रास्ते बायतु की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सांभरा गांव की सरहद में पिकअप ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ट्रोले में सवार 19 छात्र घायल हो गए। घायलों को मंडापुरा सरपंच डालाराम प्रजापत, विनीतसिंह राठौड़, पूर्व सरपंच प्रेमप्रकाश भील समेत कई जनों ने निजी वाहनों से पचपदरा के सामुदायिक चिकित्सालय व बालोतरा के जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर घायलों का उपचार शुरू किया गया। कुछ छात्रों को हल्की चोटें लगीं, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं 2 छात्र गंभीर घायल हो गए, जिन्हें बालोतरा के जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया। वहीं शेष घायलों का बालोतरा के जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। सूचना पर पचपदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।

ये हुए घायल

पिकअप ट्रोले में सवार पाटोदी निवासी अनीस (17) , चौहटन निवासी नवाज अली (15) , चौहटन निवासी मंजूर अली (11) , गुजरात निवासी सरदार अहमद (15) ,फलौदी निवासी गुलाम सरवर (15),बालोतरा निवासी मोहम्मद जाकिर (13) , बालोतरा निवासी बादल (14) , बालोतरा निवासी नसीर (13) , बालोतरा निवासी अनीस (14), बालोतरा निवासी मुश्ताक (13), इरफान (13), गुलाम यासीन (13), शकूर खां (13), शमशेर (14) व शहनवीर (13) घायल हो गए। इनमें से गंभीर घायल मंजूर अली व गुलाम सरवर को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया।