
बाड़मेर. उत्तरलाई में बनने वाले एयरपोर्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है। रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। बाड़मेर के लिए एयरपोर्ट बड़ी सौगात है। उड़े देश का आम नागरिक योजना (उड़ान) के तहत मंत्रालय ने उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन से नागरिक हवाई सेवाओं के लिए स्वीकृति जारी कर दी है। इसी के साथ एयरपोर्ट शुरू होने में आने वाली सभी बाधाएं खत्म हो गई है और अब बाड़मेर के लोग भी फ्लाइट से यात्रा कर पाएंगे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने भी एयरपोर्ट शुरू करने को लेकर सिलसिलेवार समाचारों का प्रकाशन किया था।
बाड़मेर में एयरपोर्ट संचालन को लेकर काफी पहले से योजना को लेकर काम चल रहा था। इसके लिए पूर्व में 7.1 बीघा जमीन आवंटन की गई थी। अब यहां एयरफोर्स स्टेशन के पास एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआई ) टर्मिनल का निर्माण करेगा। जहां से यात्रियों के टिकट, ठहराव व जांच सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएगी।
एएआई को लीज पर भूमि
एएआई को एयरफोर्स स्टेशन के भीतर रक्षा मंत्रालय ने करीब 4568 वर्ग मीटर भूमि लीज के आधार पर देगा। इसके लिए आथोरिटी को सालाना किराया चुकाना होगा। यात्रियों के लिए एयरफोर्स स्टेशन की दीवार में 7 मीटर चौड़ाई का प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। साथ ही बस में बैठकर यात्री रन-वे के लिए बस में बैठकर आवाजाही करेेंगे। बस की व्यवस्था इसलिए की जाएगी, क्योंकि टर्मिनल और रन-वे में काफी दूरी होगी।
सुरक्षा शर्तों के साथ अनुमति
रक्षा मंत्रालय की ओर से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को पत्र लिखकर अपनी ओर से सुरक्षा शर्तों के साथ उत्तरलाई में सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल शुरू करने को लेकर स्वीकृति प्रदान की गई। अब बाड़मेर से जल्द विमान उड़ान भरेंगे।
उड़ान योजना में मिलेगी फ्लाइट की सुविधा
उड़ान योजना में यह प्रावधान है कि एयरबेस को जरूरत अनुसार सिविल एयरपोर्ट के रूप में काम ले सकते हैं। जिससे नए हवाई अड्डे को बनाने में होने वाले खर्च को कम किया जा सके। बाड़मेर के अलावा जोधपुर सहित कई अन्य शहरों में यात्री विमान एयरबेस से संचालित किए जा रहे हैं।
एक बड़ा वादा पूरा
बाड़मेर में हवाई सेवा प्रारंभ होने से निश्चित रूप से प्रवासी एवं स्थानीय नागरिकों, अधिकारियों, कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों और सेना के जवानों को सुविधा मिलेगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में बाड़मेर की जनता से किए गए मेरे वादों में आज एक बहुत बड़ा वादा पूर्णता की ओर से अग्रसर हुआ है। उत्तरलाई में सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल निर्मित होने और हवाई सेवा प्रारंभ होने से निश्चित रूप से क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। बाड़मेर में हवाई सेवा प्रारंभ करने के सपने को साकार करने की दिशा में केंद्र सरकार शुरू से ही संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही थी लेकिन बीच में कोरोना काल के दौरान इस को लेकर कुछ व्यवधान पैदा हुआ। आखिरकार इस योजना को पूर्ण स्वीकृति मिलने के बाद अब क्षेत्र की जनता हवाई सेवा से लाभान्वित होगी।
कैलाश चौधरी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री
Updated on:
04 Mar 2022 09:43 pm
Published on:
04 Mar 2022 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
