
समदड़ी में रेसिंग कार एक्सीडेंट प्रकरण : CM गहलोत ने मामला लिया गंभीर, कलेक्टर-SP एपीओ
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के समदड़ी क्षेत्र में हुए हिट एंड रन केस मामले में बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) ने बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार को कार रेसिंग के दौरान हुई दुर्घटना मे मौत को गंभीर लिया है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने मामले को गंभीर लेते हुए बड़ा फैसला लिया है। प्रकरण में जिला कलेक्टर ( District Collector ) तथा पुलिस अधीक्षक को एपीओ ( SP APO ) कर दिया गया है। इसी के साथ संभागीय आयुक्त को इस मामले की विस्तृत जांच कर 7 दिन में गृह विभाग को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि शनिवार को बाड़मेर के समदड़ी थाना क्षेत्र में FMSCI इंडियन नेशनल रैली चैंपियनशिप ( Indian National Rally Championship ) के दौरान स्पीड से दौड़ रही कार की टक्कर से हुए दुखांतिका में बाइक सवार तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी।
नहीं थी रैली की अनुमति
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस रैली के लिए न तो अनुमति दी गई थी और ना ही रैली के आयोजन के लिए सुरक्षा की कोई व्यवस्था की गई थी। इन बातों को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर बाड़मेर हिमांशु गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर शिवराज मीणा को एपीओ कर दिया गया है।
अर्जुन अवार्डी कार रेसर गौरव गिल मुख्य आरोपी
वहीं, पुलिस ने हिट एंड रन ( Hit And Run Case ) का मामला मानते हुए आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। समदड़ी थाना पुलिस के अनुसार आरोपी जी.गिल ( Gaurav Gill ) निवासी नई दिल्ली, एम.शरीफ निवासी नई दिल्ली सहित पांच कंपनियों के खिलाफ धारा 304 गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। मुख्य आरोपी अर्जुन अवार्डी कार रेसर गौरव गिल को बनाया है।
Published on:
22 Sept 2019 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
