11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मंत्री ने आयुक्त से कहा- मैंने जो कार्य किए हैं वो देखोगे तो आप टिक नहीं पाओगे

-स्वायत शासन मंत्री ने लगाई नगरपरिषद आयुक्त को फटकार

less than 1 minute read
Google source verification
barmer.jpg

बाड़मेर में आयोजित कार्यक्रम को संबो​धित करते नगर स्वायत शासन मंत्री


इंदिरा सर्किल के पास नगर परिषद की चालीस लाख से बनी दुकानों का स्वायत्त शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने सोमवार को उद्घाटन किया। इस दौरान शहर में गंदगी तथा कचरा नहीं उठाने की शिकायत पर मंत्री भड़क गए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त से कहा कि कल सुबह तक इस जगह कचरा नहीं दिखना चाहिए। आप सोच रहे होंगे कि यह गांव का आदमी हमारे शहरों के विकास कार्यों में टांग क्यों अड़ा रहा है, तो यह आपकी भूल है। मैंने जो कार्य किए हैं वो देखोगे तो आप टिक नहीं पाओगे।

यह भी पढ़ें: उच्च माध्यमिक स्कूल है तो व्याख्याता तो दे दो सरकार

परिणाम भुगतने को रहें तैयार
उन्होंने नगर परिषद में पट्टों को लेकर अनियमित्ता को लेकर इशारा करते हुए कहा कि चुनाव के बाद में बाड़मेर का फिर से 2-3 दिन का दौरा करूंगा। उस समय आपसे पाई-पाई का हिसाब मांगूंगा। कहीं भी अनियमितता मिली तो उसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

यह भी पढ़ें: मु खिया गया था हरिद्वार, घर पर आने वाले थे मेहमान और हो गई यह अनहोनी

10 हजार रुपए के करो 15 हजार
कार्यक्रम में स्वयंसहायता समूह के सदस्यों को सहायता राशि के चेक दिए गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। अभी आपको 10 हजार रुपए का ऋण दिया गया है। उसे 14 से 15 हजार नहीं बनाओगे तब तक सरकार का लक्ष्य पूरा नहीं होगा। कई शहरों में दीदीयों ने इसे एक लाख तक पहुंचा दिया है। इसके बाद उन्होंने चेक बांटने की जिम्मेदारी बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी तथा नगर परिषद सभापति को सौंप कर रवाना हो गए।