
बाड़मेर शहर लॉकडाउन, कोरोना संक्रमण अनलॉक
बाड़मेर. संक्रमण के नियंत्रण को लेकर बाड़मेर शहर में दूसरी बार स्थानीय प्रशासन ने दूसरी बार कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया है। लोगों की आवाजाही पर पाबंदी के लिए रास्ते सील करने के साथ पुलिस का पहरा भी लगाया गया है। लेकिन शहर में कोरोना पर पाबंद नहीं लगी है। लॉकडाउन में भी कोरोना पर लॉक नहीं लग पाया है। रफ्तार के साथ मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
शहर में बढ़ते संक्रमण के कारण प्रशासन ने सख्त निर्णय लेते हुए बाड़मेर शहर के छह क्षेत्रों में 7 से 13 अगस्त तक लॉकडाउन लगाया है। लेकिन संक्रमण का असर कम नहीं हो रहा है। फिर से ऐसे क्षेत्रों में संक्रमण उभरने लगा है। ऐसे में विभाग की चिंता बढ़ रही है।
सब्जी मंडी और महावीर नगर में फिर आने लगे पॉजिटिव
शहर की हॉट स्पाट बनी पुरानी सब्जी मंडी में फिर से कोरोना सिर उठा रहा है। यहां पर कोविड का मरीज मिला है। इसी तरह महावीर नगर में भी कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद विभाग की चिंता बढ़ गई है। जबकि पूर्व में इन ब्लॉक में मरीजों के सामने नहीं आने से नियंत्रण की स्थिति मानी जा रही थी।
एमपीटी नागाणा में तीन दिन में 45 केस
शहर के साथ निजी कंपनियों में संक्रमितों की संख्या चिंताजनक स्थिति में पहुंच रही है। एमपीटी नागाणा में पिछले तीन दिनों में 45 पॉजिटिव मिल चुके हैं। यहां पर स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। अन्य प्रदेशों से आने वाले कार्मिक ज्वाइन से पहले जांच करवा रहे हैं, जहां पर पॉजिटिव निकल रहे हैं।
एक महीने में दूसरी बार लॉकडाउन
बाड़मेर शहर में एक महीने में यह दूसरी बार लॉकडाउन लगा है। इससे पहले 3 से 10 जुलाई तक शहर लॉकडाउन रहा था। फिर भी कोरोना काबू में नहीं आया। अब 13 अगस्त तक फिर से शहर के कुछ क्षेत्र में लॉकडाउन है।
लॉकडाउन: बाड़मेर शहर
-वार्ड 2, 3 एवं 4 में तनसिंह सर्कल से पनघट रोड होते हुए हनुमान मंदिर तक
-वार्ड 7 में आचार्यों का वास
-वार्ड 10 में रोहिडा पाड़ा रोड से सामुदायिक भवन तक
-वार्ड 11 में जैन न्याति नोहरा से चौहटन रोड रेलवे फाटक तक
-वार्ड 32 में स्टेशन रोड को छोड़कर वार्ड का दक्षिण भाग तथा-वार्ड 48, 49 एवं 50 बेरियों का वास
--------------
बाड़मेर में कोरोना: पिछले चार दिन
6 अगस्त 45
7 अगस्र्त 25
8 अगस्त 42
9 अगस्त 38
Published on:
10 Aug 2020 07:15 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
