6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्द हवा बढ़ा रही ठिठुरन, बाड़मेर @ 10.9 डिग्री

-तापमान में मामूली बढ़ोतरी, सर्दी में कमी नहीं-न्यूनतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 10.9 पर आया

less than 1 minute read
Google source verification
सर्द हवा बढ़ा रही ठिठुरन, बाड़मेर @ 10.9 डिग्री

सर्द हवा बढ़ा रही ठिठुरन, बाड़मेर @ 10.9 डिग्री

बाड़मेर. सर्द हवा चलने से थार अब ठिठुरने लगा है। पिछले दो दिनों से लगातार तेज हवा चल रही है। इसके कारण अब रात के साथ दिन में सर्दी का जोर बढ़ गया है। बाड़मेर में रात का तापमान एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ मंगलवार को 10.9 दर्ज किया गया। तापमान में मामूली बढ़ोतरी जरूर हुई है। लेकिन सर्दी का असर तेज बना हुआ है।
बाड़मेर में रविवार सुबह से ही हल्का कोहरा छाया रहा। सर्दी के कारण लोगों की सुबह के समय आवाजाही काफी कम हो गई है। शहर की हलचल अब धूप निकलने के बाद ही शुरू होती है। दिन में धूप जरूर राहत दे रही है।
तापमान में कमी के संकेत
मौसम विभाग का मानना है कि लगातार तेज हवा चलने से रात के तापमान में कमी आ सकती है। वहीं दिन में धूप निकलने के कारण तापमान 25-26 डिग्री के आसपास बना रहेगा। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि दिन में कुछ राहत रहेगी। लेकिन सर्द हवा से बचाव के लिए दिन में भी लबादे ओढऩे पड़ते हैं।
जैसलमेर में सर्द हवा की चेतावनी, बाड़मेर में नहीं
प्रदेश के कई जिलों के साथ थार के जैसलमेर में मौसम विभाग ने सर्द हवा व भारी कोहरे की चेतावनी जारी की है। लेकिन बाड़मेर में मौसम सामान्य बताया गया है। यहां पर तेज हवा चलेगी। लेकिन अभी कोहरे की संभावना विभाग ने नहीं जताई है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग