29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फरियादी महिलाओं को बिठाया, फिर सुनी पीड़ा

जिला स्तरीय जनसुनवाई में पहुंचे फरियादीजिला कलक्टर ने जनसुनवाई में नाराजगी जताई

less than 1 minute read
Google source verification
फरियादी महिलाओं को बिठाया, फिर सुनी पीड़ा

फरियादी महिलाओं को बिठाया, फिर सुनी पीड़ा

बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में गुरुवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई में अपनी समस्याओं को लेकर आमजन पहुंचे। इस बार यह खास था कि महिलाओं को यहां पर कुर्सी देते हुए उन्हें बिठाया गया और इत्मीनान से उनकी समस्याओं को सुना गया और वहीं पर मौजूद अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए गए।
जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवादियों द्वारा उपखण्ड, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर प्रस्तुत की जाने वाली परिवेदनाओं में गम्भीरता के साथ कार्यवाही की जाए।
क्यों आना पड़ता है फरियादी को जिला मुख्यालय
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में इस बात पर नाराजगी जताई कि ग्रामीणों की समस्याएं गांव में सक्षम अधिकारी निस्तारण कर सकते हैं तो ऐसी स्थिति क्यों बने कि फरियादी को जिला मुख्यालय आना पड़ा। उन्होंने कहा कि परिवादी को निस्तारण के संबंध में क्या कार्रवाई की गई है उसकी जानकारी दी जाए।
49 परिवेदनाओं की सुनवाई
जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष विभिन्न जन समस्याओं से जुड़ी करीब 49 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इसमें अतिक्रमण, जीएलआर निर्माण अधूरे, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने सहित विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की फरियाद की गई।

Story Loader