24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर में मिले 4 और कोरोना संक्रमित, एमपीटी नागाणा में कफ्र्यू

नागाणा के एमपीटी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मिलने पर हड़कंप

2 min read
Google source verification
बाड़मेर में मिले 4 और कोरोना संक्रमित, एमपीटी नागाणा में कफ्र्यू

बाड़मेर में मिले 4 और कोरोना संक्रमित, एमपीटी नागाणा में कफ्र्यू

बाड़मेर . बाड़मेर शहर में कोरोना संक्रमितों का मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। शहर में तीन तो एमपीटी नागाणा में एक सहित सोमवार को एक साथ 4 कोरोना संक्रमित मिले है। बाड़मेर जिले में संक्रमितों की संख्या 109 हो गई है। हालांकि 80 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है।
ेराजकीय अस्पताल के पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरियां ने बताया कि सोमवार को चार पॉजिटिव मिले है। उन्होंने बताया कि एक एमपीटी नागाणा, दो सरदारपुरा व एक जटियों का पुराना वास में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इन्हें कोविड सेंटर भेज दिया है। सूचना मिलने पर एसडीएम व कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
दिल्ली से आया, एमपीटी में था क्वारंटीन
नागाणा के एमपीटी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मिलने पर हड़कंप मच गया। चिकित्सा विभाग ने संक्रमित की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी जुटाई तो पता चला है कि यह युवक 30 जून को बाड़मेर आया था, उसके बाद कंपनी के यार्ड में क्वारंटाइन कर रखा था।
सरदारपुरा में दो और पॉजिटिव
मुंबई से बाड़मेर पहुंचे एक परिवार के मां-बेटी एक सप्ताह पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थी। यह परिवार जहां रुका था, उस दौरान इनके संपर्क में आए दो जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें एक महिला शामिल है। इन्हें उसी दिन क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया था।
ससुर के साथ गया था अहमदाबाद
जटियों का पुराना वास में मिला कोरोना संक्रमित 5 दिन पहले अपने ससुर के उपचार के लिए अहमदाबाद साथ में गया था। जहां अस्पताल में पांच दिन वहीं रुका था। यहां पहुंचने पर उसका सैंपल लिया गया, रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया है।
कोरोना संक्रमित मिलने पर एमपीटी नागाणा में कफ्र्यू
बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र में एमपीटी नागाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण मिलने पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर नीरज मिश्र ने एमपीटी नागाणा (एमपीटी नागाणा परिसर के अंदर आपरेशन बेस के प्रमुख भवन के उत्तर की ओर 100 अंक वाला सम्पूर्ण क्षेत्र, जिसके चारों ओर सड़क बनी है और जिसमें क्वारंटीन सेंटर बना रखा है तक) के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कफ्र्यू लगाया गया है।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट ने बताया कि उक्त प्रभावित क्षेत्र में अत्यधिक संक्रमण बढऩे की आशंका है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग