
कोरोना के 25 नए पॉजिटिव, बाड़मेर शहर में मिले 4 संक्रमित
बाड़मेर. बाड़मेर शहर में कई दिनों बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या मात्र चार मिली है। इससे पहले तो रोजाना ही 30-40 मरीज औसतन मिल रहे थे। रविवार को लंबे समय बाद यह मौका था कि आसपास के गांवों में ज्यादा पॉजिटिव आए हैं और बाड़मेर शहर में कम मिले। निजी कंपनी में अन्य राज्यों से आने वालों में संक्रमण फैला हुआ है। अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1221 पर पहुंच गया है।
सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि रविवार को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर की रिपोर्ट में कुल 14 पॉजिटिव मिले हैं । जिसमें से एलएंडटी यार्ड नागाणा 10 तथा बाड़मेर शहर में कल्याणपुरा, पनघट रोड, जोशियों का निचला वास व राय कॉलोनी से 1-1 केस है।
बालोतरा में मिले 11 संक्रमित
बालोतरा के राजकीय नाहटा चिकित्सालय की रिपोर्ट में कुल 11 पॉजिटिव मिले हैं। इसमें 8 बालोतरा शहर तथा जेठांतरी, पाटोदी व पचपदरा में 1-1 केस है।
कुल आंकड़ा अब 1200 के ऊपर
जिले में दो दिन पहले तक आंकड़ा 1132 ही था। लेकिन शनिवार को एकसाथ 67 रोगी मिलने के बाद रविवार को आंकड़ा 25 नए केस के साथ 1221 पर पहुंच गया
Published on:
26 Jul 2020 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
