6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर: पहले चरण में 74 फीसदी का वैक्सीनेशन, 26 प्रतिशत नहीं आए

-सबसे ज्यादा आशाएं रही वैक्सीनेशन से दूर-कईयों को नहीं पहुंचा मैसेज, इसलिए रहे वंचित-आज से शुरू होगा फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण

less than 1 minute read
Google source verification
बाड़मेर: पहले चरण में 74 फीसदी का वैक्सीनेशन, 26 प्रतिशत नहीं आए

बाड़मेर: पहले चरण में 74 फीसदी का वैक्सीनेशन, 26 प्रतिशत नहीं आए

बाड़मेर. कोरोना से बचाव के लिए जिले में प्रथम चरण का वैक्सीनेशन कार्यक्रम बुधवार को पूर्ण हो गया। इसमें कुल पंजीबद्ध लाभार्थियों में 74 फीसदी ने टीका लगवाया। जबकि 26 प्रतिशत टीका लगवाने नहीं पहुंचे।
बाड़मेर में प्रथम चरण के लिए कुल 11590 स्वास्थ्यकर्मियों का पंजीयन था। लेकिन वैक्सीनेशन की तिथि बढ़ाने के बावजूद 26 प्रतिशत लोग टीका लगवाने नहीं पहुंचे। इसमें आशाएं भी शामिल है, जो हड़ताल पर चलने के कारण टीके से दूर ही रही। हालांकि कुछ स्थानों पर आशाओं ने टीका लगवाया था, लेकिन इनका प्रतिशत काफी रहा।
आखिरी दिन 787 को लगाए टीके
सीएमएचओ डॉ. बीएल विश्नोई ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के आखिरी दिन 787 को प्रथम डोज लगाई गई। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को टीके के लिए प्रोत्साहित किया।
दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर
अभियान के द्वितीय चरण में गुरुवार से फ्रंटलाइन वर्कर को कोविशिल्ड की प्रथम डोज लगाने की शुरुआत होगी। जिसमें राजस्व विभाग के 654 कार्मिको को टीका लगाने के लिए जिले के 14 स्वास्थ्य केन्द्रों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर परिषद बाड़मेर व बालोतरा के कुल 788 कार्मिकों के टीकाकरण की योजना बनाई गई है।
नहीं मिला मैसेज तो कागजात के साथ पहुंचे लाभार्थी
प्रथम सत्र में कई लाभार्थी ऐसे भी मिले जिन्हें वैक्सीनेशन के लिए कोई मैसेज नहीं मिला। कुछ ऐसे ही लाभार्थी जिले के विभिन्न स्थानों पर अपने आधार व अन्य कागजात लेकर टीकाकारण के लिए पहुंचे। बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में आए ऐसे लाभार्थियों के आधार व मोबाइल नंबर से उनका पंजीयन पता करके वैक्सीनेशन किया गया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग