6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना: बाड़मेर में महीने दर महीने पॉजिटिव का ग्राफ गिरा, मौतों का चढ़ा

-पिछले सात दिनों में 1702 नमूनों की जांच में 99 मिले संक्रमित-जांच में संक्रमितों का औसत गिरकर 10 फीसदी से नीचे आया-सितम्बर में संक्रमितों की दर हो गई कम, मौतें बढ़ गई

2 min read
Google source verification
कोरोना: बाड़मेर में महीने दर महीने पॉजिटिव का ग्राफ गिरा, मौतों का चढ़ा

कोरोना: बाड़मेर में महीने दर महीने पॉजिटिव का ग्राफ गिरा, मौतों का चढ़ा

बाड़मेर. बाड़मेर में अक्टूबर महीने में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामलों में नमूनों की जांच के मुकाबले गिरावट देखी जा रही है। औसतन 300 नमूनों की जांच रिपोर्ट में संक्रमित मरीजों का प्रतिशत घटकर 10 फीसदी से भी नीचे आ गया है। इसके चलते संक्रमण की दर में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं मौतों का ग्राफ जुलाई से हर महीने बढ़ता जा रहा है। इसके चलते डेथ रेट 1 फीसदी से ऊपर जा चुकी है।
बाड़मेर में कोरोना का संक्रमण अप्रेल में शुरू हुआ था लेकिन जुलाई और अगस्त में सबसे ज्यादा बढ़ा। इस दौरान दोनों महीनों में ही 1000 से ज्यादा संक्रमित मिले। वहीं इस दौरान ही बाड़मेर शहर में कोरोना का कहर बरपा और कंटेनमेंट जोन सबसे अधिक यहां पर बने थे। पिछले कुछ समय में कोरोना के संक्रमितों में कमी आई है।
मौसम बदलने के साथ आशंका बढ़ी थी
विशेषज्ञों ने मौसम में बदलाव के साथ कोरोना के बढऩे की आशंका जताई जा रही थी। हालांकि अभी भी आशंका बनी हुई है। लेकिन आंकड़ों को देखा जाए तो कोरोना संक्रमण जुलाई के बाद बाड़मेर जिले में ढलान की ओर दिखता है। जुलाई महीने में जिले में संक्रमण का लेवल पीक पर रहा। वहीं अगस्त में कुछ उतार आया लेकिन सितम्बर महीने में संक्रमण काफी कम हुआ। जुलाई में एक से 31 तक कुल 1057 संक्रमित मिले। वहीं अगस्त में भी 1010 पॉजिटिव जिले भर में पॉजिटिव हुए। वहीं सितम्बर में यह आंकड़ा गिर गया और 1 से 30 तारीख के बीच कुल 703 पॉजिटिव सामने आए।
संक्रमण घटा लेकिन मौतों का सिलसिला बढ़ा
बाड़मेर जिले में अब तक कुल 42 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। अप्रेल में जिले में महामारी आने के बाद 31 जुलाई तक कुल 13 इसके शिकार बने। वहीं 31 अगस्त तक यह आंकड़ा बढ़कर 24 तक पहुंच गया। इसी तरह 30 सितम्बर तक कुल 40 मौतें हो गई। ऐसे में 8 अप्रेल से 31 जुलाई तक केवल 13 मौतें ही हुई। जबकि 31 अगस्त तक मौतों का सिलसिला बढ़ा और जुलाई में 11 लोग शिकार हो गए। वहीं सितम्बर महीने में संक्रमण जरूर घटा लेकिन 30 दिनों में 16 लोगों की जिंदगी कोरोना ने छीन ली।
सात दिनों में मिले 99 मरीज
बाड़मेर जिले में 2 से 8 अक्टूबर तक सात दिनों में 1702 मरीजों के नमूनों की जांच रिपोर्ट में 99 संक्रमित मिले। ऐसे में संक्रमण की दर इस सप्ताह और भी कम होते हुए 10 फीसदी से भी नीचे आ गई।
संक्रमण की रेट कम हुई है
जिले में संक्रमण की रेट में काफी कमी आई है। डेथ रेट जरूर कुछ बढ़ी है। अधिकांश बाड़मेर के संक्रमितों की मौतें जोधपुर में हुई है।
डॉ. बीएल विश्नोई सीएमएचओ बाड़मेर

-------------
किस महीने कितना संक्रमण
1 जुलाई 358
31 जुलाई 1415
कुल पॉजिटिव 1057
---------------
1 अगस्त 1480
31 अगस्त 2490
कुल पॉजिटिव 1010
-------
1 सितम्बर 2513
30 सितम्बर 3216
कुल पॉजिटिव 703
--------------
बाड़मेर जिले में मौतें
31 जुलाई तक: 13
चार महीने
31 अगस्त तक :24
30 सितम्बर तक :40
----------


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग