
बाड़मेर: रोजाना का औसत हो गया 40 मरीज, 7 दिन में मिले 280 नए संक्रमित, कुल पॉजिटिव 5088,
बाड़मेर. थार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। दिसम्बर के पहले सप्ताह के सात दिनों में अब तक 280 नए संक्रमित मिल चुके हैं। कुल आंकड़ा बढ़कर पांच हजार को पार कर 5088 तक पहुंच गया है।
जिले में संक्रमण की रफ्तार दिवाली के बाद से लगातार बढ़ती जा रही है है। साल के आखिरी महीने के पहले सात दिनों में ही औसत मरीजों की प्रतिदिन की संख्या 40 तक पहुंच चुकी है। अब रोजाना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं कुल मौतों का आंकड़ा 68 हो तक पहुंच गया है।
कोविड ओपीडी में मरीजों की भीड़
बाड़मेर में राजकीय छात्रावास में संचालित कोरोना ओपीडी में नमूने देने वालों की कतारें बढ़ती जा रही है। यहां पर औसतन 100 नमूने लिए जा रहे हैं। वहीं इसके अलावा अन्य स्थानों से भी नमूने एकत्रित किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमितों के कांटेक्ट में आने वालों के घर जाकर सैम्पलिंग की जा रही है।
पिछले 7 दिनों में कोरोना
दिसम्बर संक्रमित
1 29
2 21
3 47
4 44
5 36
6 47
7 56
Published on:
07 Dec 2020 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
