
पुलिस से घिरे तो तस्कर छोड़ भागे कार, देसी कट्टा व कारतूस बरामद
बाड़मेर. मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए बाड़मेर जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार देर रात धोरीमन्ना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी कार जब्त कर 18 लाख रुपए का अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया। पुलिस की नाकाबंदी के दौरान तस्कर कार छोड़कर फरार हो गए। कार में एक लोडेड देसी कट्टा व 3 कारतूस बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि धोरीमन्ना पुलिस को सूचना मिली की बिना नंबरी कार अवैध डोडा-पोस्त से भरी अरणियाली से मेघवालों की बस्ती की तरफ आ रही है। पुलिस ने सड़क मार्ग के दोनों तरफ से नाकाबंदी कर पीछा करते हुए घेराबंदी कर ली। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने मौके से जब्त कार में अलग-अलग कट्टों व बोरियों में भरा 350 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। वाहन तलाश में एक कट्टा व 3 कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। ्रसप्लाई की फिराक में थे तस्कर थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि तस्कर अवैध डोडा पोस्त धोरीमन्ना क्षेत्र में सप्लाई करने आ रहे थे। तस्कर स्थानीय है, पुलिस खुफिया तंत्र के जरिए पता लगाने का प्रयास कर रही है। वाहन संभवत: चोरी का है। कच्चें रास्तों में भगाई कार पुलिस की दोनों तरफ नाकाबंदी की भनक लगने पर तस्करों ने लग्जरी कार को कच्चे रास्तों से भगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम पीछा करती है और सामने से थानाधिकारी खुद निजी वाहन से आ गए। यहां पर मेघवालों की बस्ती में नहर के किनारे खुद को घिरता देख तस्कर कार छोड़ भाग गए। सीमा सील तो तस्कर कहां से पहुंचेपुलिस का दावा है कि बाड़मेर जिले की सम्पूर्ण सीमाएं सीज कर पुलिस जाब्ता तैनात कर रखा है, लेकिन चौक पोस्ट को मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त तस्कर आंखों में धूल झौंक कर रास्ता पार कर रहे है। तस्कर कई जिलों की सीमाएं पार कर बाड़मेर तक पहुंच गए, लेकिन किसी ने नहीं तक रोका। यह रहे टीम में शामिल टीम में थानाधिकारी देवासी, हैड कांस्टेबल महेशाराम भादू, कांस्टेबल वीरमखान, पूनमचंद, लाभुराम, जबराराम, रामाराम, जगाराम, ओमप्रकाश, दिनेशकुमार व चालक भंवराराम शामिल रहे।केप्शन....बीआर0504...51....तस्करों की कार से बरामद डोडा-पोस्त के कट्टे तथा पुलिस टीम।52...तस्करों के वाहन की तलाशी में मिल देसी कट्टा व कारतूस।
Published on:
06 Apr 2020 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
