
बाड़मेर के जिला वैक्सीन सेंटर में चाक-चौबंद रखें व्यवस्थाएं, वैक्सीनेटर्स को दिलाएं प्रशिक्षण
बाड़मेर। जिले में कोविड-19 वैक्सीन के संबंध में गठित कार्यबल की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कोरोना वैक्सीन के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए जानकारी ली गई।
जिला कलेक्टर मीणा ने बताया कि कोविड वैक्सीन के भंडारण के संबंध में जिला मुख्यालय पर दानजी की होदी स्थित डीवीसी को चाक-चौबंद रखा जाए। उन्होंने सेंटर पर वैक्सीन के संबंध में आवश्यक तापमान संधारण तथा अन्य व्यवस्थाओ एवं संसाधनों पर चर्चा करते हुए आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए। उन्होंने यहां अबाध बिजली आपूर्ति को कहा। वैक्सीन को लाने वाली चैन के संबंध में जानकारी ली तथा कड़ी से कड़ी जोडऩे के निर्देश दिए। निर्माण स्थल से लेकर वितरण स्थल तक की व्यवस्था की जानकारी ली।
चिकित्सा कार्मिकों का डेटाबेस तैयार करें
प्रथम चरण में प्राथमिकता के अनुसार वैक्सीन लेने वाले चिकित्सा कार्मिकों का डेटाबेस भी तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने वैक्सीनेटर के प्रशिक्षण को भी कहा। साथ ही परिवहन के लिए आवश्यकतानुसार संसाधनों के आंकलन को कहा।
कोविड बेड की रियल टाइम ऑनलाइन सूचना का सिस्टम करें तैयार
कलक्टर ने हॉस्पिटल में कोविड-19 बेड की रियल टाइम सूचना देने के लिए ऑनलाइन सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही कोविड-19 वार्ड में परिजनों का प्रवेश निषेध को सख्ती से साथ लागू करने का कहा। उन्होंने निजी चिकित्सालय में आवश्यकतानुसार मरीज भर्ती करने तथा समन्वय के लिए प्रत्येक निजी चिकित्सालय में सरकारी चिकित्सक नियुक्त किए जाए। इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एल. बिश्नोई ने कोविड-19 प्रबंधन की जानकारी दी। प्रमुख चिकित्साधिकारी अधिकारी डॉ बी.एल. मसूरिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी बैठक में मौजूद रहे।
Published on:
02 Dec 2020 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
