29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर में प्रतिभावान छात्राओं को मिली स्कूटी, खिले चेहरे

-बाड़मेर में 5 छात्राओं को स्कूटी वितरण से शुरूआत-जिले की 78 प्रतिभाओं को मिलेगी स्कूटी

less than 1 minute read
Google source verification
बाड़मेर में प्रतिभावान छात्राओं को मिली स्कूटी, खिले चेहरे

बाड़मेर में प्रतिभावान छात्राओं को मिली स्कूटी, खिले चेहरे

बाड़मेर. तुम पढ़ती भी रहो और बढ़ती भी रहो। सरकार यही चाहती है कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ें, लेकिन उसके लिए ज़रूरी है शिक्षा। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना ऐसी ही एक सीढ़ी है जो बेटियों को लगातार पढऩे को प्रोत्साहित करती है। यह उद्गार बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने स्कूटी वितरण कार्यक्रम के शुभारम्भ पर बाड़मेर में व्यक्त किए। वहीं राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण शुभारम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, आयुक्त कॉलेज शिक्षा आदि की मौजूदगी में वीसी के माध्यम से हुआ। जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केंद्र पर लाभान्वितों को 5 स्कूटी, उनकी चाबी और दस्तावेज़ सौंपते हुए विधायक जैन और जिला कलक्टर लोकबन्धु ने पांचों छात्राओं की पारिवारिक स्थिति और भविष्य के सपनों को लेकर बातचीत की।
छात्राओं को किया गया प्रेरित
अनुसूचित जनजाति में पूरे जिले में एकमात्र स्कूटी पाने वाली ममता सोलंकी कि हमारे समाज में महिला शिक्षा बहुत कम है। ऐसे प्रोत्साहन से लड़कियां ही नहीं उनके मां बाप भी प्रेरित होते हैं। जि़ला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में गुड़ामालानी से अणसी, बायतु से दुर्गा, सिणधरी से पुष्पा जाखड़ और धोरीमन्ना से रम्भा को स्कूटी प्रदान की गई। स्कूटी वितरण नोडल मांगीलाल जैन ने बताया कि शेष 78 स्कूटी लाभान्वितों को शीघ्र ही राज्य सरकार के निर्देशानुसार वितरण किया जाएगा। सह-आचार्य मुकेश पचौरी ने आभार जताया।
कुल 78 छात्राओं को मिलेगी स्कूटी
स्कूटी वितरण योजना के नोडल कॉलेज एम.बी.सी.पीजी महिला महाविद्यालय, बाड़मेर के प्राचार्य डॉ. हुक्माराम सुथार ने बताया योजना जिले की राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को इसका लाभ मिला है। लाभान्वितों में बाड़मेर से 14 गल्र्स कॉलेज] 10 राज. महाविद्यालय, बायतु में 7, बालोतरा से 22, सिवाना 9, गुड़ामालानी में 13, धोरीमन्ना 3, चौहटन 3 , शिव से छात्राएं शामिल है।

Story Loader