
बाड़मेर में अत्याधुनिक आईसीयू बनकर तैयार, वेंटिलेटर से एक्स-रे सबकुछ नई तकनीक से अपडेट
बाड़मेर. कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बाड़मेर में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार में अत्याधुनिक आईसीयू बनकर तैयार हो चुका है। जिला अस्पताल में बनाए गए आइसीयू में कुल 20 बेड लगाए गए हैं। अत्याधुनिक और रेकार्ड समय में तैयार किए गए इस आईसीयू में मरीजों की चिकित्सा के लिए तमाम सुविधाएं जुटाई गई है। आईसीयू को अस्पताल प्रबंधन को जल्द हैंडओवर किया जाएगा।
जिला अस्पताल में बनाया गया आइसीयू कई मायनों में बेहतरीन है। यहां पर सब कुछ आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। जिसमें वेंटिलेटर से एक्स-रे तक बिल्कुल नई तकनीक से अपडेट है। कुल 20 बेड यहां लगे हैं। सभी पर ऑक्सीजन और लाइफ सपोर्ट सिस्टम इंस्टाल किए जा चुके हैं। ऑक्सीजन यहां पाइप के माध्मय से पहुंचेगी। वहीं आइसीयू की सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम से 24 घंटे निगरानी होगी। वहीं मोबाइल एक्स-रे मशीन की सुविधा भी की है, यह सीआर सिस्टम पर काम करती है।
रेकार्ड समय में बनकर तैयार
आइसीयू का सिविल वर्क रेकार्ड समय 45 दिन में पूरा कर लिया गया। इसके बाद यहां उपकरणोंं को इंस्टालेशन शुरू हुआ जो शुक्रवार को लगभग पूर्ण कर लिया गया। यहां पर उपकरण लगाने वाली कंपनी के विशेषज्ञों की ओर से स्टाफ को उपकरणों को ऑपरेट करने की जानकारी भी दी गई।
सीसीटीवी से रहेगी नजर
पूरा आईसीयू परिसर सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा। इसके लिए एक अलग से कक्ष बनाया गया है। आईसीयू सहित अन्य परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिनकी निगरानी इसी से जुड़े एक कक्ष से होगी। वहीं चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ के लिए भी अलग कक्ष बनाए गए हैं।
आईसीयू बनकर तैयार है
बाड़मेर जिला अस्पताल में अत्याधुनिक आईसीयू बनकर तैयार है। यह 20 बेड का है। मरीजों के लिए सभी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं यहां उपलब्ध करवाई गई है, जो एक बेहतरीन आईसीयू में होती है।
डॉ. आरके आसेरी, प्राचार्य व नियंत्रक राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर
Published on:
19 Sept 2021 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
