
कैसे पढ़ाएंगे बच्चों को, नियम माने तो छूट जाएगा कोर्स !
बाड़मेर. कोरोना के बाद स्कूलों में सामान्य अध्ययन को पटरी पर लाने की कवायद में जुटे सरकारी स्कूलों में कोर्स पूरा करवाने की चुनौती बन रही है। हालांकि 9-12 की कक्षाएं शुरू हो चुकी है। वहीं 8 फरवरी से कक्षा 6-8 के विद्यार्थियों के लिए स्कूल रि-ओपन हो रहे हैं। लेकिन विद्यार्थियों का कोर्स कैसे पूरा होगा और एसओपी के नियमों का पालन करते हुए बच्चों को कैसे बिठाएंगे यह सबसे बड़ा सवाल बन गया है।
बाड़मेर जिले की कई सरकारी स्कूलों का नामांकन बहुत अधिक है। यहां पर एक-एक क्लास में 5-6 तक सेक्शन है। यह बड़ी बड़ी कक्षाओं की स्थिति है। इसके बाद भी कक्षा 6-8 की स्थिति भी इससे इतर नहीं है। अब विद्यार्थियों को दूर-दूर सोशल डिस्टेंस की पालना में बिठाएंगे तो फिर सेक्शन और बढ़ाने पड़ेंगे और स्कूल में जगह नहीं है, फिर कैसे पढ़ाएंगे, यह सवाल शिक्षकों के साथ संस्था प्रधानों के लिए परेशानी बन चुका है।
ऑनलाइन पढ़े वो तो सब कुछ गया
कोरोना के दौर में जब स्कूल बंद थे, उस दौरान ऑनलाइन शिक्षण कार्य हुआ। लेकिन उसका कोई विशेष फायदा नहीं हुआ। हालांकि कुछ स्कूलों ने ग्रुप बनाकर नियमित अध्ययन करवाया, लेकिन क्लास लाइव नहीं होने के कारण अधिकांश बच्चों की इनसे दूरी ही रही। वहीं होम वर्क की जांच करने वाला कोई अध्यापक नहंी था। ऐसे में जब स्कूल खुले और ऑनलाइन स्टडी को लेकर सवाल पूछा गया तो अधिकांश विद्यार्थियों के पास कोई जवाब नहीं था।
एक्स-ट्रा क्लास के लिए बुलाने की तैयारी
कई स्कूलों ने बच्चों की पढ़ाई पूरी हो जाए इसके लिए एक्स-ट्रा क्लास बुलाने की तैयारी की है। हालांकि इसके लिए भी सक्षम स्तर से अनुमति लेनी होगी। गाइडलाइन में एक्स-ट्रा क्लास लगाने के लिए कोई नियम नहीं है। अपने संस्थान के बोर्ड रिजल्ट को लेकर संस्था प्रधानों को ज्यादा चिंता सता रही है। इसलिए एक्स-ट्रा क्लास के बारे में विचार किया जा रहा है। संस्था प्रधानों का मानना है कि बिना एक्स-ट्रा पढ़ाई करवाए कोर्स नहीं हो पाएगा और री-विजन तो बहुत दूर की बात है।
अब लगानी होगी अलग-अलग कक्षाएं
सरकारी स्कूलों में स्टाफ कम होने के कारण दो क्लास को एक ही कक्ष में बैठा दिया जाता है। लेकिन सोशल डिस्टेंस रखने के लिए इस बार ऐसा संभव नहीं होगा। जहां पर स्टाफ की कमी है, वहां के संस्था प्रधान इस समस्या को लेकर भी परेशान है।
Published on:
04 Feb 2021 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
