
फाइल फोटो
बाड़मेर। भारत-पाक के बीच उपजे तनाव को लेकर सीमावर्ती बाड़मेर जिले की पश्चिमी सरहद पर हाइअलर्ट के बीच बीएसएफ ने चौकसी बढ़ा दी है। साथ ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियां आपसी समन्वय बनाकर आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने में जुटी हैं। वहीं जिला व पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। जोधपुर रेंज आइजी विकास कुमार भी बाड़मेर पहुंच गए हैं। रेंज के सम्पूर्ण जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ समन्वय बनाकर हर पल की अपडेट ली जा रही है।
भारतीय सेना की ओर से की गई स्ट्राइक के बाद सीमावर्ती जिले अलर्ट मोड पर है। स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए गए हैं। सम्पूर्ण सरकारी कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। बॉर्डर पर अतिरिक्त जवानों के साथ विशेष निगरानी शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने स्पष्ट निर्देश जारी कर थानाधिकारियों को पाबंद किया है कि आमजन से समझाइश के साथ बाहरी व संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए रखें। साथ ही आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई संदिग्ध घटनाक्रम नजर आएं, तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी जाएं।
पहलगाम हमले के बाद विशेष अलर्ट जारी कर रखे थे, लेकिन पाक में स्ट्राइक के बाद पुलिस ने बॉर्डॅर के थानों पर विशेष निगरानी के निर्देश जारी किए हैं। वहीं अन्य थानों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
बॉर्डर से सटे थाना क्षेत्रों में 24 घंटे विशेष पेट्रोलिंग के साथ हथियारबंद नाकाबंदी के निर्देश दिए गए हैं। बाड़मेर के गिराब, गडरारोड, चौहटन, रामसर, सेड़वा, बिजराड़ व बाखासर के थानाधिकारी बीएसएफ से भी समन्वय बनाए हुए हैं।
Updated on:
07 May 2025 07:32 pm
Published on:
07 May 2025 07:30 pm

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
