12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर की हो गई बल्ले-बल्ले, यहां नगरपालिका तो यहां बनेगा पशु चिकित्सालय और जानें क्या-क्या मिला?

Good News For Barmer: बाड़मेर जिलों को सोमवार को एक के बाद कई बड़े तोहफे मिले है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने शिव, बायतु, गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र को कई खुशखबरियां दी है।

2 min read
Google source verification

गुड़ामालानी विधानसभा को सोमवार को एक और बड़ा तोहफा मिला है। गुड़ामालानी के बाद धोरीमन्ना को भी नगरपालिका बनाने की घोषणा हुई। बायतु को बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय मिला है। शिव विधानसभा के लिए हरसाणी में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय मिला है। बड़ी घोषणाओं में 48 करोड़ की बॉर्डर चौकियों को जोडऩे की सडक़ों की घोषणा हुई है।

उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने बजट बहस पर जवाब पेश किया। बाड़मेर के गुड़ामालानी में फिर से बड़ी सौगात मिली है, क्योंकि धोरीमन्ना में नगर पालिका की घोषणा हुई है। बजट घोषणा में गुड़ामालानी को नगरपालिका बनाया गया था। अब गुड़ामालानी विधानसभा में दो नगर पालिकाएं होंगी।

सड़कों से जुडेगी 34 चौकियां

बाड़मेर से जुड़े भारत-पाक बॉर्डर की चौकियों से जोड़ने वाली सड़कों के लिए 48 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की गई है। चौहटन-शिव क्षेत्र में भारत-पाक बॉर्डर से जुड़ी बीएसएफ की 34 चौकियों तक सड़क पहुंचाने के लिए 48 करोड़ की घोषणा हुई है। प्रथम चरण के तहत इस साल 9 सैनिक चौकियों के लिए सड़क का निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : आज से बदल जाएगा मनरेगा का समय, आदेश जारी

हरसाणी को पशु चिकित्सालय

शिव विधायक ने ऐतराज किया था कि शिव को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है। सोमवार को शिव में हरसाणी के पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी क्रमोन्नत किया गया है। हालांकि इसके अलावा बॉर्डर चौकियों की सड़कों की घोषणा हुई है। यह शिव विधानसभा में भी है।

4 करोड़ की बनेगी 2 सड़क

आदर्श बस्ती नांद सडक़ से बिशाला आगौर 2 करोड़, सोनड़ी रोड से पुरसिंह पुरा बिशाला 2 करोड़ से सड़क़ बनेगी। मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट कैंसर की वैन उपलब्ध होगी। बाड़मेर पीजी कॉलेज में कम्प्यूटर विज्ञान विषय की घोषणा की गई है। उप स्वास्थ्य केन्द्र मूले का तला स्वीकृत हुआ है।

अभियांत्रिकी कार्यालय

सिवाना विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में बजट घोषणाओं के दौरान 132 जीएसएस की घोषणा हुई थी। साथ ही विभिन्न सड़कों का भी सिवाना विधानसभा को मिला था। अब सिवाना में जलदाय विभाग का अभियांत्रिकी कार्यालय खोलने का ऐलान किया गया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के 19 नए जिलों को लेकर आया बड़ा अपडेट, भजनलाल सरकार पर लगे ये गंभीर आरोप